उत्तराखंड

Bihar News Live Updates: घटिया अनाज की आपूर्ति के खिलाफ PDS डीलर्स ने SFCI के खिलाफ खोला मोर्चा

[ad_1]

Bihar LIVE: जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं (PDS Dealers) ने अपनी समस्याओं को लेकर मुंगेर फेयर प्राइस डीलर एसोशिएसन के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश साह के नेतृत्व में मोर्चा खोल दिया है. विभिन्न योजनाओं के लिए दिए जा रहे खराब अनाज को लेकर डीलर्स विरोध में उतर गए हैं. डीलरों का कहना है कि अगर गुणवत्तापूर्ण अनाज नहीं मिला तो वे लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. इस मामले में उपमुख्यमंत्री ने कार्रवाई का आश्‍वासन दिया है.

दरअसल, मुंगेर के जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं ने एसएफसीआई द्वारा केंद्र और राज्य सरकार की ओर से गरीबों के लिए दिए जा रहे घटिया अनाज से परेशान हो गए हैं. उन्‍होंने अब घटिया अनाज लेने से मना कर दिया और मुंगेर फेयर प्राइस डीलर एसोशिएसन के बैनर तले एसएफसीआई के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है. इस मामले में जिला अध्यक्ष जयप्रकाश साह ने बताया कि घटिया अनाज लेने से कार्डधारक साफ मना कर देते हैं और कई बार तो लोगों के कोपभाजन का शिकार भी होना पड़ता है. लोगों का मानना है कि पीडीएस डीलर बढ़िया अनाज बेचकर घटिया अनाज का वितरण करते हैं. उन्‍होंने कहा कि ऐसा नहीं है. घटिया क्वालिटी के अनाज एसएफसीआई से ही हम लोगों को दिया जाता है, जिसको लेके बार शिकायत भी की गई, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. अंत में अब आंदोलन के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा. मुंगेर जिले में तकरीबन 646 पीडीएस डीलर हैं जो केंद्र और राज्य सरकार द्वारा गरीब लोगों को चावल तथा गेहूं रियायती दरों पर या फिर मुफ्त में देते हैं.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *