उत्तराखंड में BJP ने फिर चौंकाया, CM पद की रेस में शामिल नामों से अलग युवा चेहरे पर खेला दांव
[ad_1]
सूत्रों के मुताबिक, तीरथ सिंह रावत के इस्तीफा देने के बाद ही बीजेपी संगठन कुछ नामों की सूची तैयार कर चुका था और आज सुबह विधायक दल की बैठक से पहले इस पर मुहर लग गई. इन नामों की जानकारी आलाकमान को भी दे दी गई थी. आलाकमान की मुहर लगने के बाद देहरादून में विधायक दल की बैठक में पुष्कर सिंह धामी के नाम का ऐलान कर दिया गया.
पुष्कर सिंह धामी
पुष्कर सिंह धामी ऊधम सिंह नगर की खटीमा विधानसभा से विधायक हैं. वो युवा हैं. उनका नाम सीएम पद की रेस में शामिल था. पार्टी युवा और राजपूत चेहरे के तौर पर पुष्कर धामी को विधायक दल का नेता चुन लिया. पुष्कर धामी का नाम तीरथ सिंह के मुख्यमंत्री बनने के वक्त भी रेस में शामिल था. धामी को पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में महाराष्ट्र-गोवा के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का राजनीतिक शिष्य़ माना जाता है.
रेस में पुष्कर धामी ने इन्हें पीछे छोड़ा
बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी, मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सासंद अनिल बलूनी. डीडीहाट विधानसभा से बीजेपी के वरिष्ठ विधायक बिशन सिंह चुफाल. तीरथ सिंह रावत सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे हैं. तीरथ सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे और 2014 लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए सतपाल महाराज. श्रीनगर से विधायक धन सिंह रावत वैसे तो पहली बार के विधायक हैं. त्रिवेंद्र के साथ ही तीरथ सिंह रावत सरकार में भी स्वतंत्र प्रभार के तौर पर राज्यमंत्री रहे हैं,
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link