उत्तराखंड

पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी को BJP नेताओं ने किया याद, आज मनाएंगे ‘सुशासन दिवस’

[ad_1]

Atal Bihari Vajpayee 97th Birth Anniversary Today: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) के जन्‍मदिन पर आज उन्‍हें हर कोई याद कर रहा है. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में हुआ थ. उनके जन्मदिन को ‘गुड गवर्नेंस डे’ (Good Governance Day) के रूप में मनाया जाता है.

यही कारण है कि आज के खास दिन को बीजेपी (BJP) ने सुशासन दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है. इस खास मौके पर उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) आज भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ से प्रदेश के 1 करोड़ छात्रों को निःशुल्क टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण अभियान’ का शुभारंभ करेंगे.

Bharat Ratna, Atal Bihari Vajpayee, Yogi Adityanath, Nitin Gadkari, Rajnath Singh, Amit Shah, Shivraj Singh Chouhan

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्‍मदिन के खास मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा, आदरणीय अटल जी आज़ादी के पहले अंग्रेजों से लड़ते हुए और आज़ादी के बाद आपातकाल में भी जेल गए, लेकिन विचारों से कभी समझौता नहीं किया. उनके ओजस्वी विचार हम सबके लिए भारत के नवनिर्माण के लिए प्रेरणा का प्रकाश पुंज रहेंगे. भारत रत्न के चरणों में कोटिश: प्रणाम!

Bharat Ratna, Atal Bihari Vajpayee, Yogi Adityanath, Nitin Gadkari, Rajnath Singh, Amit Shah, Shivraj Singh Chouhan

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्‍मदिन पर ट्वीट करते हुए लिखा, मां भारती का परम वैभव लौटाने को जीवन का ध्येय बनाकर अटल जी ने अपने अडिग सिद्धांतों व अद्भुत कर्तव्यनिष्ठा से देश में अंत्योदय व सुशासन की कल्पना को चरितार्थ कर भारतीय राजनीति को नई दिशा दी. ऐसे अद्वितीय राष्ट्रभक्त आदरणीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें चरणवंदन.

Bharat Ratna, Atal Bihari Vajpayee, Yogi Adityanath, Nitin Gadkari, Rajnath Singh, Amit Shah, Shivraj Singh Chouhan

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट करते हुए लिखा,
दिन दूर नहीं खंडित भारत को पुन: अखंड बनाएंगे.
गिलगित से गारो पर्वत तक आज़ादी पर्व मनाएंगे॥
उस स्वर्ण दिवस के लिए आज से कमर कसें बलिदान करें।
जो पाया उसमें खो न जाएं, जो खोया उसका ध्यान करें॥
श्रद्धेय अटलजी को जयंती पर कोटि-कोटि नमन।
#GoodGovernanceDay #AtalJiAmarRahen

Bharat Ratna, Atal Bihari Vajpayee, Yogi Adityanath, Nitin Gadkari, Rajnath Singh, Amit Shah, Shivraj Singh Chouhan

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ सिंह ने कहा, भारतीय लोकतंत्र की उत्कृष्ट परंपराओं के प्रबल संवाहक, युगद्रष्टा, ओजस्वी वक्ता, महान राजनेता, @BJP4India के पितृ पुरुष, ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जयंती पर सादर नमन.

बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी तीन बार भारत के प्रधानमंत्री रहे. साल 1996 में वह 13 दिन के लिए प्रधानमंत्री बने. इसके बाद 1998 से 1999 में 13 महीने के लिए और 1999 से 2004 के दौरान वह भारत के प्रधानमंत्री रहे. वाजपेयी को साल 1992 में पदमा विभूषण और साल 2015 में भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया. वह 16 अगस्त 2018 को इस दुनिया को अलविदा कह गए.

Tags: Amit shah, Atal Bihari Vajpayee, Bharat ratna, CM Yogi Adityanath, Nitin gadkari, Yogi adityanath

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *