कौन होगा उत्तराखंड का नया CM? तय करने के लिए BJP की बैठक आज
[ad_1]
उत्तराखंड के बीजेपी मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि पार्टी के सभी विधायकों को इस बैठक में मौजूद रहने के लिए कहा जा चुका है. कौशिक की अध्यक्षता में शनिवार दोपहर 3 बजे होने वाली बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रहेंगे. कौशिक ने साफ तौर पर कहा है, मीटिंग के एजेंडा के बारे में ‘अगला मुख्यमंत्री विधायकों में से ही चुना जाएगा’.
ये भी पढ़ें : प्रेस कॉन्फ्रेंस में तीरथ रावत ने गिनाईंं उपलब्धियां, इस्तीफे पर साध गए चुप्पी
इससे पहले नाटकीय घटनाक्रम के तहत तीरथ सिंह रावत ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मुलाकात के 48 घंटों के भीतर शुक्रवार रात इस्तीफा दे दिया. बता दें कि पौड़ी गढ़वाल से सांसद रावत को 10 मार्च को राज्य का सीएम बनाया गया था और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पद से हटाया गया था. चूंकि तीरथ विधायक नहीं थे इसलिए नियमानुसार पद पर बने रहने के लिए 9 सितंबर से पहले उन्हें विधानसभा चुनाव जीतने की बाध्यता थी. गौरतलब है कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में होने हैं.
अपने चार महीने के कार्यकाल के बाद ही इस्तीफा देने वाले तीरथ सिंह रावत ने कहा, ‘संवैधानिक संकट’ के चलते उन्होंने इस्तीफा दिया. हालांकि इससे पहले शाह व नड्डा के साथ बैठक के बाद इस तरह की खबरें रही थीं कि भाजपा के विधायकों और रावत के बीच मतभेदों के चलते एक वरिष्ठ नेता ने विधायकों के समर्थन का दावा पेश कर दिया था. वहीं, एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने संकेत दिया कि चुनाव आयोग कोविड के चलते उप चुनाव करवाने के पक्ष में नहीं था इसलिए रावत को इस्तीफा देना पड़ा.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link