BJP National Executive Meeting Live: BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पहुंचे PM मोदी, आगामी चुनाव होगा बड़ा एजेंडा
[ad_1]
नई दिल्ली. कोरोना वायरस महामारी (Covid-19 restrictions) के चलते पिछले दो साल से स्थगित चल रही बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (BJP National Executive Meeting) आज होने जा रही है. इस बैठक में मुख्य रूप से अगले साल उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा और अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की रणनीति और कोविड-19 टीकाकरण (Covid-19 Vaccination) की मौजूदा स्थिति के बारे में चर्चा की जाएगी. इस बैठक में पार्टी नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) को 100 करोड़ टीके का लक्ष्य को पार करने पर बंधाई देते हुए एक प्रस्ताव पारित करने की संभावना है. बैठक की शुरुआत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के उद्घाटन भाषण से होगी.
यह भाजपा की पहली राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक है जो कि हाइब्रिड तरीके से आयोजित की जा रही है. इस बैठक में देश भर से पार्टी नेता शामिल होंगे जबकि वहीं कई अन्य लोग नई दिल्ली में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे. बैठक के समापन में प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी भाषण देंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बैठक में उद्घाटन भाषण नड्डा की तरफ से दिया जाएगा. जबकि, समापन पर पीएम मोदी संबोधन देंगे.
कार्यक्रम की शुरुआत के बाद सदस्य राष्ट्रीय मुद्दों और एजेंडा पर विचार करेंगे. साथ ही बैठक के आयोजन स्थल पर पार्टी मोदी सरकार के ‘आत्मनिर्भर भारत’ कार्यक्रम की प्रदर्शनी करेगी. रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि बैठक में कम से कम एक राजनीतिक प्रस्ताव पारित होने की संभावना है.
हाल के चुनाव में मिली हार पर मंथन करेंगे बीजेपी नेता
इसके अलावा पार्टी के सदस्य कोविड-19 महामारी के दौरान जान गंवाने वालों के लिए शोक संदेश देंगे. संभावना है कि इस दौरान वे महमारी से लड़ने के दौरान पार्टी के प्रयासों पर भी बात करेंगे. हाल ही में आयोजित चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन कुछ राज्यों में बेहतर, तो कुछ राज्यों में काफी खराब रहा था. पार्टी ने असम और मध्य प्रदेश में जीत हासिल की, लेकिन हिमाचल प्रदेश में सभी तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट गंवा दी.
[ad_2]
Source link