BJP Press Conference: रविशंकर प्रसाद का विपक्ष पर हमला, बोले- ‘हमें भी कांग्रेस से तीखे सवाल पूछने हैं’
[ad_1]
नई दिल्ली. पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को मानसून सत्र (Monsoon Session) के दौरान संसद में चल रहे हंगामे को लेकर विपक्षी दलों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हमें भी कांग्रेस (Congress) पार्टी से कई तीखे सवाल पूछने हैं. भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली स्थित मुख्यालय पर हुई प्रेस वार्ता में उन्होंने अनुच्छेद 370 के समाप्त होने के दो साल पूरे होने का जिक्र किया. इस दौरान उन्होंने टोक्यो ओलंपिक्स में 41 साल बाद मेडल हासिल करने वाली भारतीय हॉकी टीम को जीत पर बधाई दी.
मानसून सत्र के दौरान संसद में हुए विपक्ष के हंगामे को लेकर प्रसाद ने कहा, ‘कांग्रेस ने 1947 के बाद से करीब 50 साल राज किया. लेकिन आज उनका व्यवहार कितना उचित है ये देश को जानना जरूरी है.’ उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस का एक सीधा मंत्र है कि परिवार का हित जब तक संसद साधेगी, तब तक संसद चलने दी जाएगी. जहां परिवार का हित नहीं होगा, वहां संसद नहीं चलने दी जाएगी.’
उन्होंने पेगासस स्पाईवेयर के जरिए सरकार पर लग रहे जासूसी के आरोपों को ‘प्रायोजित’ बताया है. उन्होंने कहा, ‘हम संसद में चर्चा के लिए तैयार हैं. बहुत तीखे सवाल भी हमें कांग्रेस पार्टी से पूछने हैं. लेकिन एक सवाल ईमानदारी से हम पूछते हैं कि क्या कांग्रेस पार्टी और विपक्ष संसद में चर्चा चाहते हैं?’
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link