उत्तराखंड

कांग्रेस पर भाजपा का पलटवार, कहा- GDP को लेकर भ्रम फैला रहे राहुल गांधी

[ad_1]

नई दिल्ली. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) के महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर किए गए वार पर भाजपा ने जवाब दिया है. भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने कहा कि राहुल गांधी जी ने जीडीपी की परिभाषा को अपभृंशित करके देश के सामने भ्रम फैलाने का काम किया है. पात्रा ने आगे कहा कि, जहां तक राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी का सवाल है इसमें कोई आश्चर्य नहीं है की CNP वाले अर्थात करप्शन नेपोटिज्म और पॉलिसी पैरालीसिस वाले जीडीपी के सही अर्थ को कभी समझ नहीं सकते.

पात्रा ने आगे कहा कि “भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद और पॉलिसी पैरालिसिस के कारण किस प्रकार से देश की तरक्की नहीं हो पा रही थी ये हम सभी ने देखा था.” भाजपा प्रवक्ता ने आगे कहा कि, “राहुल गांधी जी आपने जीडीपी को अपभृंशित किया मगर आपको शायद ये याद नहीं है की कल ही एक बहुत ऐतिहासिक घटना हुई है. 2021-22 वित्त वर्ष के पहले क्वाटर के नतीजे ऐतिहासिक हैं जिसमें 20.1 परसेंट ग्रोथ रही है.”

ये भी पढ़ें- राहुल का केंद्र पर निशाना, कहा- GDP बढ़ने का मतलब गैस, डीजल, पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी

 भ्रम फैला रहे राहुल गांधी
भाजपा प्रवक्ता ने कहा, “आप याद करिये ठीक एक साल पहले पूरे विश्व में महामारी के कारण -20.4 कॉन्ट्रेक्शन था यह सफर बहुत कठिन सफर रहा होगा और ये तभी संभव हुआ क्योंकि मोदी जी है उनके नेतृत्व के कारण उनकी पॉलिसी मेकिंग के कारण हुआ है. खैर राहुल गांधी ये सब समझ नहीं पाएंगे इसलिए वो आज भ्रम फैला रहे हैं.”

संबित पात्रा ने कहा कि जब से डीमोनेटाइजेशन हुआ है राहुल गांधी सदैव ही परेशान नज़र आए हैं. आज भी डीमोनेटाइजेशन को लेकर राहुल गांधी परेशान ही थे. स्वाभाविक है, गांधी परिवार और कांग्रेस पार्टी ने डीमोनेटाइजेशन में बहुत रुपये खोए होंगे.

गौरतलब है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने घरेलू रसोई गैस (एलपीजी) के बढ़ते दामों को लेकर बुधवार को सरकार पर निशाना साधा और कहा कि देश अन्याय के खिलाफ एकजुट हो रहा है. कांग्रेस पार्टी पेट्रोल, डीज़ल और एलपीजी की कीमतों में वृद्धि को लेकर सरकार पर लगातार हमला करती रही है और केन्द्र सरकार द्वारा लगाए गए कुछ करों को हटाकर इन उत्पादों के दाम कम करने की मांग कर रही है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *