उत्तराखंड

काबुल एयरपोर्ट पर धमाका कर दुनिया को दहलाया, क्या भारत के लिए भी खतरा है IS खुरासान?

[ad_1]

नई दिल्ली. काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) पर गुरुवार शाम हुए बड़े आत्मघाती हमले में अब तक 170 लोगों के मौत की खबरें हैं. मरने वालों में 13 अमेरिकी सैनिक भी शामिल हैं. इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट-खुरासान (IS-K) ने ली है. अफगानिस्तान में तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद अब इतने बड़े आतंकी हमले ने दुनियाभर की चिंता बढ़ा दी है. IS-K और तालिबान के बीच कट्टर दुश्मनी का खामियाजा न सिर्फ अफगानिस्तान ही नहीं बल्कि आस-पास के मुल्कों को भी उठाना पड़ सकता है. भारत भी इनमें शामिल है.

फिलहाल आईएस-के की सक्रियता अफगानिस्तान के ही कुछ इलाकों में है. अफगानिस्तान के दो प्रांतों पर उसने अपनी स्थिति को मजबूत बना रखा है. खुरासान को फारसी में ख़ुरासान-ए-कहन भी कहा जाता है. प्राचीन ख़ोरासान मध्य एशिया का एक ऐतिहासिक क्षेत्र था, जिसमें आधुनिक अफगानिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, उज़बेकिस्तान, ताजिकिस्तान और पूर्वी ईरान के बहुत से भाग शामिल थे. इसमें कभी-कभी सोग़दा और आमू-पार क्षेत्र शामिल किये जाते थे. ईरान में अब भी खुरासान नाम का एक प्रांत है, जो इस ऐतिहासिक ख़ुरासान इलाक़े का केवल एक भाग है. आतंकवादी संगठन आईएस खुरासान का सपना है कि वो इस पूरे इलाके को मिलाकर फिर से खुरासान क्षेत्र को जिंदा करेगा.

नागरिकों के लिए है बड़ा खतरा
सेंटर ऑफ स्ट्रेटिजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज के मुताबिक, 2015 और 2017 के बीच ISIS-K ने अफगानिस्तान और पाकिस्तान में आम नागरिकों पर 100 हमले किए हैं. इसी दौरान करीब 250 हमले अमेरिकी, पाकिस्तानी और अफगान सैनिकों पर हुए हैं. तब से ही इनकी संख्या में इजाफा जारी है. ITV न्यूज ग्लोबल सिक्योरिटी एडिटर रोहित काचरू कहते हैं कि ISIS-K अफगानिस्तान के खुरासन क्षेत्र में 6 सालों से काम कर रहा है. इसने ‘आम नागरिकों पर सैकड़ों हमले किए हैं.’

भारत के लिए कैसे हो सकता है खतरा?
इस्लामिक स्टेट के लिंक्स भारत के तेलंगाना, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में मिल चुके हैं. संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक केरल और कर्नाटक में इस्लामिक स्टेट से जुड़े आतंकी हो सकते हैं. वहीं 2015 में जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में इस्लामिक स्टेट खोरासान के लिंक मिले थे. बीते समय में आईएस से जुड़े संदिग्धों की गिरफ्तारी के साथ भारतीय एजेंसियों की कड़ी निगाह इस आतंकी संगठन पर बनी हुई है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *