उत्तराखंड

IGI Airport पर बोर्ड‍िंग पास स्कैन‍िंग में नहीं लगेगा वक्‍त, DMRC की तर्ज पर शुरू हुई ये सुव‍िधा

[ad_1]

नई दिल्ली. द‍िल्‍ली मेट्रो (Delhi Airport) की तर्ज पर अब इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर अब बोर्ड‍िंग पास जांच कराने में ज्‍यादा वक्‍त नहीं लगेगा. द‍िल्‍ली एयरपोर्ट ऑपरेटर कंपनी डायल (DIAL) की ओर से यात्रियों के बोर्डिंग पास स्कैन‍िंग में होने वाली देरी को दूर करने के ल‍िए कॉन्टेक्ट लैस ई-बोर्डिंग पास स्कैनिंग की शुरुआत की गई है. इस तरह के फ्लैप गेट (Flap Gate) द‍िल्‍ली मेट्रो की ओर से पहले ही लगाए हुए हैं.

जानकारी के मुताब‍िक इस तरह के फ्लैप गेट (Flap Gate) लगने के बाद अब यात्री इन गेट से बोर्डिंग पास स्कैन करने के बाद ही यात्री टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर सीआईएसएफ (CISF) चेकप्वाइंट पर जांच के लिए जा रहे हैं. फिलहाल आईजीआई (IGI) के टर्मिनल-2 और टर्मिनल-3 पर इन फ्लैप गेटों के अलावा ई-क्योस्क भी लगाए जा रहे हैं.

इन सभी की मदद से यात्रियों के बोर्डिंग पास को स्कैन (Boarding Pass Scanning) करने में कोई देरी नहीं होगी. वहीं इस तरह की सुवि‍धाओं को बढ़ाते हुए जल्द ही यह सिस्टम टर्मिनल-1 पर भी काम करना शुरू कर देगा.

ये भी पढ़ें: Omicron Variant: IGI Airport पर ओम‍िक्रॉन की रोकथाम को बनाया फुलप्रूफ प्‍लान, RTPCR जांच को बनाए इतनी बड़ी संख्या में काउंटर्स 

बोर्डिंग पास स्कैनिंग की प्रक्रिया पूरी तरह से हो जाएगी डिजिटल
डायल अध‍िकार‍ियों का कहना है कि इन सभी के लगने से बोर्डिंग पास स्कैनिंग की प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल हो जाएगी. इससे यात्रियों के बोर्डिंग पास की जांच में देरी नहीं होगी. हालांकि बैकअप के तौर पर मैनुअल इंतजाम भी रखा जाएगा. आमतौर पर अब बोर्डिंग पास स्कैनिंग के लिए फ्लैप गेट और ई-क्योस्क से ही इंट्री दी जाएगी. यहां यात्री की तमाम डिटेल जांच होने के बाद फ्लैप गेट यात्री को हवाई जहाज में बैठने के लिए ग्रीन सिग्नल देगा.

Tags: Delhi airport, Delhi news, DIAL, IGI airport, International Airport



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *