UP के बाराबंकी में ब्रिटानिया इण्डस्ट्रीज लिमिटेड करेगी 300 करोड़ का निवेश, खरीदी जमीन
[ad_1]
यूपी औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने बताया कि ब्रिटानिया की तरफ से उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में किये जा रहे निवेश से ना सिर्फ प्रदेश का विकास होगा बल्कि लगभग 1000 लोगों के लिए रोजगार का सृजन होगा. साथ ही बेकरी प्रोडेक्ट से संबंधित उद्यम स्थापन से आस-पास के किसानों को भी इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश में एक स्वस्थ्य व्यवसायिक वातावरण तैयार हुआ है. अपराध के प्रति राज्य सरकार की जीरो टॉलरेन्स की नीति के कारण प्रदेश में कानून और व्यवस्था की स्थिति में बड़े पैमाने पर सकारात्मक परिवर्तन हुआ है. लोगों में भय का माहौल नहीं रहा. बिना डर-भय के निवेशक अब प्रदेश में निवेश कर रहे हैं.
सतीश महाना ने बताया कि कोविड-19 आने के बाद बदलती हुई परिस्थितियों में अनेक नई नीतियों लागू की गई हैं. पिछड़े क्षेत्रों के लिए तुरंत निवेश प्रोत्साहन नीति-2020 के अन्तर्गत प्रदेश के पूर्वांचल, मध्यांचल और बुंदेलखण्ड क्षेत्रों में औद्योगिक विकास के लिए फास्ट ट्रैक मोड में औद्योगिक इकाइयों को आकर्षक प्रोत्साहन प्रदान किये जा रहे है. बुंदेलखण्ड और पूर्वांचल में निजी औद्योगिक की पात्रता सीमा 100 एकड़ से घटाकर 20 एकड़ कर दी गई. साथ ही पश्चिमांचल एवं मध्यांचल में 150 एकड़ से घटाकर 30 एकड़ किया गया है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link