जीएम को फोनकर बोला, मैं रेलमंत्री का पीए बोल रहा हूं, तत्काल ट्रांसफर करें, फिर जाने क्या हुआ ?
[ad_1]
रेलवे सूत्रों के अनुसार आरोपियों ने रेलवे के एक जोन के जीएम को फोन कर कहा कि वो रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का पीए बोल रहा है. उसने जीएम से तत्काल प्रभाव से एक कंपनी को फेवर करने और कुछ लोगों का ट्रांसफर करने की बात कही. चूंकि रेल मंत्री ने सभी जीएम, डीआरएम और फील्ड के अधिकारियों से कहा रखा है कि जरूरत पड़ने पर वे कभी भी बात कर सकते हैं. इस तरह की बात करने पर जीएम को शक हुआ. उन्होंने यह बात रेलवे बोर्ड को बताई गई.
पुलिस में मामला दर्ज कर जांच शुरू की, दोनों की पहचान की गई. दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों की पहचान अजय विश्वकर्मा और उनके बेटे सामर्थ्य विश्वकर्मा के रूप में की गई है. अजय विश्वकर्मा ने इस मामले में शामिल होने से इंकार किया है, लेकिन अजय विश्वकर्मा का मोबाइल रेलवे के जीएम को फोन कर फेवर लेने और ट्रांसफर करने के लिए इस्तेमाल किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link