Punjab Elections 2022: CM चन्नी के खिलाफ केस दर्ज, प्रचार खत्म होने के बाद कैंपेन का आरोप
[ad_1]
चंडीगढ़. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के खिलाफ निर्वाचन आयोग (Election Commission) के नियमों का उल्लंघन करके प्रचार के लिए तय समय सीमा के खत्म होने के बाद भी अपना जन-संपर्क अभियान जारी रखने के आरोप में एक मामला दर्ज किया गया है. आम आदमी पार्टी की शिकायत पर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस के उम्मीदवार सिद्धू मूसेवाला के खिलाफ कथित तौर पर प्रचार की समय सीमा के बाद मानसा विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर प्रचार करने के आरोप में आईपीसी की धारा 188 के तहत ये मामला दर्ज किया गया है.
पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी इस समय कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी पंजाब के चुनाव में सीएम चन्नी को लगातार निशाना बनाती रही है. इससे पहले भी आप ने CM चन्नी के राज्य में अवैध खनन के मामलों में शामिल होने का आरोप लगाया था. इसके बाद राज्यपाल के आदेश पर हुई एक जांच में चन्नी को इन आरोपों से मुक्त कर दिया गया.
इसके बाद चन्नी ने आप और उसके नेता अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला था. चन्नी ने कहा कि था कि आप के नेता केजरीवाल गलत आरोप लगाते हैं और उसके बाद माफी भी नहीं मांगते हैं. चन्नी ने तो ये भी कहा कि केजरीवाल और उनके दिल्ली के परिवार के लोग पंजाब को लूटने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन पंजाब की जनता उनको सही जगह दिखाएगी. जैसे कि मुगलों और अंग्रेजों को दिखाई थी.
https://www.youtube.com/watch?v=0_85MT4tvTY
पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने चुनाव प्रचार के दौरान यूपी, बिहार के लोगों को लेकर भी एक विवादित बयान दिया था. चन्नी ने कहा था कि ‘प्रियंका पजाबियों की बहू हैं. उत्तर प्रदेश और बिहार के ‘भैया’ राज्य में आकर शासन नहीं कर सकते.’ जबकि पंजाब में बड़ी संख्या में यूपी और बिहार के कामगार रहते और काम करते हैं. वो यहां खेती-किसानी से लेकर बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियों में काम करते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Assembly Elections 2022, CM Charanjit Singh Channi, Punjab Election 2022
[ad_2]
Source link