CBI का ऐलान, धनबाद जज हत्याकांड के साजिशकर्ताओं के बारे में सूचना देने वालों को मिलेगा 5 लाख का इनाम
[ad_1]
नई दिल्ली. केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने धनबाद जज हत्याकांड के साजिशकर्ताओं के बारे में विश्वसनीय जानकारी देने वाले को 5 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. समाचार एजेंसी एएनआई ने सीबीआई अधिकारी के हवाले से रविवार को यह जानकारी दी. धनबाद के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की ऑटो की टक्कर से 28 जुलाई को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी.
दूसरी ओर, मामले की जांच में सीबीआई की मदद कर रहे एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीबीआई ने इस मामले में जांच से जुड़े लगभग सभी पहलुओं पर काम कर लिया है और अपराध स्थल की पूरी जांच की जा चुकी है. न्यायाधीश की मौत के पूरे दृश्य को आरोपियों के साथ तीन-तीन बार पुनर्निर्मित (रिक्रिएट) किया जा चुका है.
धनबाद: प्यार में धोखा मिलने पर युवती ने तालाब में लगाई छलांग, दूसरे युवक ने बचाया
घटना के सामने आए सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि न्यायाधीश रणधीर वर्मा चौक के पास चौड़ी सड़क के किनारे टहल रहे हैं, तभी पीछे आ रहे एक ऑटो रिक्शा ने सड़क खाली होने के बावजूद ऑटो मोड़कर न्यायाधीश को टक्कर मारी और वहां से फरार हो गया. बाद में घायल न्यायाधीश को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत लाया घोषित कर दिया था.
गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने भी 30 जुलाई को धनबाद के न्यायाधीश के ‘दुखद निधन’ पर स्वत: संज्ञान लिया था. वहीं, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीते 31 जुलाई को धनबाद के न्यायाधीश 49 वर्षीय आनंद की वाहन की टक्कर से हुई मौत की जांच सीबीआई के हवाले करने का फैसला किया था, जिसके बाद तय प्रक्रिया के तहत बीते चार अगस्त को सीबीआई ने मामले में धनबाद पुलिस के समक्ष दर्ज प्राथमिकी अपने हाथ में ले ली थी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link