उत्तराखंड

नोएडा अथॉरिटी को CBRI बताएगा कैसे गिराए जाएंगे सुपरटेक के टावर

[ad_1]

नोएडा. सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (CBRI) की टीम जल्द ही नोएडा आ सकती है. सीबीआरआई की टीम नोएडा अथॉरिटी को बताएगी कि सुपरटेक कंपनी के टावर कैसे तोड़े जा सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश पर सुपरटेक (Supartech) कंस्ट्रेक्शन कंपनी के दो विवादित टावर तोड़े जाने हैं. लेकिन परेशानी यह है कि उसके आसपास और भी रिहाईशी टावर है. विवादित टावर तोड़ते वक्त दूसरे टावरों को कहीं कोई नुकसान नहीं पहुंचे, इसी के चलते अथॉरिटी सीबीआरआई की मदद ले रही है. दूसरे और एक्सपर्ट की मदद लेने के लिए नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) ने हाल ही में अपने तमाम एक्सपर्ट अफसरों की एक बैठक बुलाई थी.

एमरॉल्ड सोसाइटी में हैं अपैक्स और सियान टावर

सुपरटेक बिल्डर पर आरोप है कि उसने ग्रीन बेल्ट और ओपन एरिया में अवैध तरीके से दो अपैक्स और सियान टावर खड़े कर दिए हैं. हर एक टावर 40-40 मंजिल का है. इसकी शिकायत खुद एमरॉल्ड सोसाइटी में रहने वालों ने की थी. इसके बाद यह केस सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया. जहां हाल ही मैं सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला देते हुए नोएडा अथॉरिटी को आदेश दिया था कि वह 30 नवंबर तक सुपरटेक के दोनों अपैक्स और सियान टावर को तोड़े.

सीईओ ने बुलाई सीबीआरआई की टीम

हाल ही में नोएडा अथॉरिटी की सीईओ ऋतु महेश्वरी ने टावर तोड़े जाने को लेकर एक बैठक बुलाई थी. बैठक में अथॉरिटी के एक्सपर्ट दोनों एसीईओ, आर्किटेक्ट टाउन प्लानर और कई दूसरे अफसर भी मौजूद थे. बैठक में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर भी चर्चा हुई और टावर तोड़े जाने की आखिरी तारीख 30 नवंबर तक दोनों टावर को तोड़ने का प्लान तैयार किया गया.

जेवर एयरपोर्ट के पास प्‍लॉट और मकान लेने का एक और मौका, जानिए डिटेल्स

सुपरटेक को उठाना होगा टावर गिराने का खर्च

सुप्रीम कोर्ट के आदेश और नियमानुसार एमरॉल्ड सोसाइटी के दोनों अपैक्स और सियान टावर को तोड़े जाने का खर्च खुश सुपरटेक को ही उठाना होगा. नोएडा अथॉरिटी टावर तोड़ने के लिए सीबीआरआई की एक्सपर्ट सलाह के साथ ही किसी दूसरे एजेंसी की मदद भी ले सकती है. वहीं आज इस मामले की जांच के लिए यूपी सरकार की ओर से गठित एसआईटी भी नोएडा आ सकती है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *