CBSE Exam Pattern 2021: सीबीएसई परीक्षा पैटर्न में बड़ा बदलाव, 2 चरणों में होगा एग्जाम
[ad_1]

CBSE Exam Pattern 2021: CBSE ने बोर्ड परीक्षा 2 चरणों में कराने का फैसला लिया है.
CBSE Exam Pattern 2021: सीबीएसई ने टर्म वन परीक्षा में बहुविकल्पीय यानि एमसीक्यू आधारित सवाल पूछने का निर्णय लिया है. इसके लिए छात्रों को 90 मिनट का समय दिया जाएगा.
नई दिल्ली. CBSE Exam Pattern 2021: देश में शिक्षण संस्था धीरे – धीरे खुलने लगी हैं. वहीं इन शिक्षण संस्थाओं में अब सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को लेकर बड़े बदलाव हो रहे हैं. पिछले वर्ष कोरोना के कहर के बीच बोर्ड परीक्षाओं को रद्द तक करना पड़ गया था. ऐसे में सीबीएसई बोर्ड ने इस साल परीक्षा पैटर्न को लेकर बड़ा बदलाव किया है. सीबीएसई ने व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की तर्ज पर इस साल बोर्ड परीक्षा 2 चरणों में कराने का फैसला लिया है. इसके लिए स्कूल में नए पैटर्न के हिसाब से बच्चों की तैयारी कराई जा रही है.
बता दें कि सीबीएसई ने टर्म वन परीक्षा में बहुविकल्पीय यानि एमसीक्यू आधारित सवाल पूछने का निर्णय लिया है. इसके लिए छात्रों को 90 मिनट का समय दिया जाएगा. अनुमान के मुताबिक इस परीक्षा में प्रतियोगी परीक्षाओं की तर्ज पर 50 से 60 प्रश्न पूछें जा सकते हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link