कोरोना का प्रसार रोकने को इस रणनीति पर काम कर रहा केंद्र, एक्सपर्ट ने बताया
[ad_1]
नई दिल्ली. देश में कोरोना का प्रसार रोकने (Covid-19 Spread) के लिए केंद्र सरकार विशेष रणनीति (Special Strategy) पर काम कर रही है. नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के डायरेक्टर डॉ. एसके सिंह (Dr. SK Singh) ने बताया कि वायरस का प्रसार रोकने के लिए दो तरह के सर्विलांस सिस्टम पर काम किया जा रहा है. पहला-विदेशों से आने वाले वेरिएंट ऑफ कंसर्न के मामलों पर निगाह रखी जा रही है. दूसरा-देश के भीतर डेल्टा वेरिएंट के प्रभाव को मॉनिटर किया जा रहा है.
डॉ. सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना के नए म्यूटेंट पर निगाह रखे जाने की विशेष जरूरत है. क्योंकि ये म्यूटेंट किसी भी वक्त कहीं भी पहुंच सकते हैं. विश्व स्वास्थ्य एक नई रणनीति के साथ सामने आया है. उसने कहा है कि एक सुरक्षित जगह तलाशनी होगी जहां पर प्रत्येक राज्य के कोरोना सैंपल की जिनोम सिक्वेंसिंग की जानी चाहिए. ये देखना होगा कि क्या कोई नया म्यूटेंट तो नहीं पैदा हुआ जिसका प्रभाव आने वाले वक्त में लोगों पर पड़ सकता है. ऐसी जगहों को पूरे सुरक्षा घेरे में रखा जाए और इनकी निगरानी हो.
कैसे काम कर रही है मॉनिटरिंग प्रक्रिया
देशभर में ऐसी जगहें देखी गई हैं और सभी राज्यों से कहा गया है कि कम से कम पांच लैब और पांच प्राथमिक अस्पतालों को सूचीबद्ध किया जाए. यह भी तय किया जाए कि सभी जिलों का सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए मौजूद हो. 277 निगरानी वाली साइट्स की पहचान की गई है. जुलाई महीने में 8 हजार सैंपल भेजे गए हैं.
क्या बोला स्वास्थ्य मंत्रालय
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया है कि बीते सप्ताह के दौरान पूरे देश के 51.51% मामले केरल से सामने आए. लेकिन केरल के अलावा भी अब कई ऐसे राज्य हैं जहां बीते दो सप्ताह के दौरान का कोरोना का ट्रेंड बढ़ता दिखाई दिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में ज्वाइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल के मुताबिक केरल और तमिलनाडु सहित नौ राज्यों के 37 जिलों में पिछले दो सप्ताह में कोविड-19 के नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link