उत्तराखंड

चेन्नईः लगातार तेज बारिश ने बढ़ाया आम जनता की जेब का बोझ, आपूर्ति ठप होने से बढ़े सब्जी-भाजी के दाम

[ad_1]

नई दिल्ली: चेन्नई में हो रही लगातार बारिश (Heavy Rain) का असर अब आम जन-जीवन पर भी पड़ रहा है. पहले जल भराव और बाढ़ से समस्या और अब बारिश की वजह से मंहगाई (Inflation) बढ़ती जा रही है. पिछले कई दिनों से भारी बारिश के बाद चेन्नई (Chennai Rain) में खाने पीने की चीज की आपूर्ति ठप हो गई है. राज्य में सब्जियों के दाम ( Vegetable Prices) तेजी से बढ़ गए हैं. सीमित ठुलाई और ट्रांसपोर्ट में कमी की वजह से दुकानों में सब्जी नहीं पहुंच पा रही है.

शहर की प्रमुख सब्जी मण्डियों के व्यापारियों का कहना है कि माल की पहुंच न होने से टमाटर के दामों में तेजी आई है. अब यहां एक किलो टमाटर के दाम 120 रुपये तक पहुंच गए हैं. वहीं अगर खुदरा बाजार की बात करें तो यहां बैंगन 95 रुपये से लेकर 107 रुपये और भिंड्डी का दाम 80 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है. जहां ज्यादातर सब्जियों के दाम में तेजी बनी हुई है वहीं प्याज की पहुंच होने से दाम में गिरावट आई है.

प्याज के दाम में आई गिरावट
कुछ दिन पहले प्याजा के दाम 40 -50 रुपये प्रति किलो था जबकि अब माल पहुंचने के बाद एक किलो प्याजा का दाम 38 रुपये पहुंच गया है. चेन्नई की प्रमुख सब्जी बाजार कोयम्बेडु के एक व्यापारी ने कहा कि पिछले सप्ताह बाजारों में कम आवक होने से कीमतों में अचानक से उछाल आई है. व्यापारी ने बताया कि जलभराव के का असर खुदरा बाजार में साफ दिखाई दे रहा है.

यह भी पढ़ें- NCB के इन 5 दावों के खारिज होने से आर्यन खान को मिली जमानत, HC के बेल ऑर्डर में हुआ खुलासा

https://www.youtube.com/watch?v=hFtH5Gav2BM

पूर्वोत्तर मानसून के कारण चेन्नई में पिछले कई दिनों से तेज बारिश हो रही है. शहर की कई प्रमुख सड़कों में जल भराव की समस्या बनी हुई जिससे परिवहन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. ट्रांसपोर्ट की गाड़ियां बंद चल रही हैं जिससे सामान की आवाजी बंद पड़ी है. एक रिपोर्ट के अनुसार चेन्नई में पिछले वर्ष की तुलना में पिछले वर्ष की तुलना में 60% अधिक वर्षा हुई है.

Tags: Chennai, Heavy rain, Tamil nadu, Weather Update



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *