उत्तराखंड

कोविड टास्क फोर्स के चीफ बोले- कोरोना के खिलाफ अप्रभावी हो सकती हैं मौजूदा वैक्सीन

[ad_1]

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) के ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variants) को लेकर दुनिया भर में टेंशन का माहौल है और भारत भी अछूता नहीं है. केंद्र सरकार के कोविड टास्क फोर्स (Covid Task Force) के चीफ डॉ वीके पॉल (VK Paul) ने मंगलवार को कहा कि कोविड वैरिएंट्स के बदलते स्वरूपों के बीच भारत के पास ऐसा वैक्सीन प्लैटफॉर्म होना चाहिए जो तुरंत होने वाले बदलावों को अपना सकें. डॉ वीके पॉल ने उम्मीद जताई कि भारत में कोरोना वायरस अब स्थानिक (Endemicity) होता जा रहा है, जिसका स्वरूप कम संक्रामक या मध्यम स्तर का दिख रहा है.

वीके पॉल ने कहा, ‘ऐसी स्थितियां बन रही हैं कि हमारी वैक्सीन कोरोना वायरस के वैरिएंट्स के खिलाफ निष्प्रभावी हो सकती है. पिछले तीन हफ्ते से हम ओमिक्रॉन का संक्रमण देख रहे हैं और हमें पता है कि हमारी शंकाएं कहां से आ रही हैं. इनमें से कुछ तो बहुत सही लग रही हैं. हालांकि अभी भी तस्वीर साफ नहीं हुई है.’ बता दें कि कोरोना वायरस का नया वैरिएंट B.1.1.529 बहुत ही ज्यादा संक्रामक है और पिछले महीने 24 नवंबर को WHO ने इसके दक्षिण अफ्रीका में पाए जाने का ऐलान किया था.

नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने कहा, ‘ऐसी स्थितियों में हमें ऐसा प्लेटफॉर्म चाहिए जो किसी भी बदलाव को आसानी से अपना सके. जरूरत इस बात की है कि हमें कुछ बदलाव करने होंगे ताकि हम खेल में बने रह सकें, क्योंकि कोरोना वायरस के नए वैरिएंट्स का खतरा लगातार बना हुआ है.’ वीके पॉल ने कहा कि भारत में फ्लू जैसी स्थानिक बीमारियों की चुनौती हर साल बरकरार है और भारत लगातार इनसे जूझ रहा है.

उन्होंने कहा कि ‘महामारी अभी खत्म नहीं हुई है, हम लगातार अनिश्चितताओं से जूझ रहे हैं. हालांकि हम ऐसी स्थितियों की ओर बढ़ रहे हैं, जहां बीमारी स्थानिक होती जा रही है, जहां कि वह एक मध्यम स्तर की बीमारी बन गई है और जिसका हम आसानी से सामना कर सकते हैं.’

Tags: Coronavirus, Dr VK Paul, Omicron



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *