फरवरी से बच्चे भी नोएडा में ले सकेंगे हेलीकॉप्टर की सवारी का मजा, जानें प्लान
[ad_1]
नोएडा. जल्द ही 14 साल तक के बच्चों को नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) एक बड़ा तोहफा देने जा रही है. अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो आने वाली फरवरी में बच्चे हेलीकॉप्टर (Helicopter) की सवारी का लुत्फ ले सकेंगे. सेक्टर-33ए में इसके लिए जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. हेलीकॉप्टर की सवारी संग गुफाओं की सैर भी कर सकेंगे. इसके लिए अथॉरिटी एक चिल्ड्रेन पार्क (Children Park) बना रही है. पार्क में दर्जनों तरह के रंग-बिरंगे फूलों के बागीचें भी होंगे. पार्क में ही खेलने-कूदने के इंतजाम भी किए जा रहे हैं. पानी के फुव्वारे भी तैयार किए जा रहे हैं.
चिल्ड्रेन पार्क के लिए आएगा हेलीकॉप्टर
जानकारों की मानें तो नोएडा के सेक्टर-33ए में बन रहे चिल्ड्रेन पार्क के लिए एक आउट ऑफ सर्विस हो चुका हेलीकॉप्टर लाया जाएगा. यह हेलीकॉप्टर पार्क में एक जगह खड़ा कर दिया जाएगा. इस हेलीकॉप्टर में बच्चे खेलेंगे-कूदेंगे और यह भी देखेंगे कि हेलीकॉप्टर आखिर होता कैसा है. इसके साथ ही पार्क में हेलीकॉप्टर की डिजाइन पर आधारित झूला भी लगाया जाएगा. इस झूले में बैठकर बच्चे मजा करेंगे.
एक महीने काम न रुकता तो जनवरी में हो जाता शुरू
जानकार बताते हैं कि हाल ही में एनजीटी ने दिल्ली-एनसीआर में किसी भी तरह के कंस्ट्रक्शन पर रोक लगा दी थी. खासतौर पर मिट्टी से जुड़ा कोई भी काम न करने की हिदायत दी गई थी. जबकि उस वक्त पार्क में मिट्टी डालने का काम चल रहा था. इस वजह से पूरे एक महीने तक पार्क का काम रुका रहा. लेकिन अब एनजीटी की रोक हटने के बाद काम शुरू हो गया है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि 20 या 25 फरवरी तक पार्क का काम पूरा कर लिया जाएगा.
नोएडा, जेवर-दादरी सीट पर मतदान के लिए किए गए हैं बड़े बदलाव, जानें सब कुछ
पार्क में चल रहा है पहाड़ और गुफा बनाने का काम
पार्क में बच्चे हेलीकॉप्टर की सवारी के साथ ही पहाड़ और गुफाओं की सैर भी कर सकेंगे. इसके लिए नोएडा के पहले चिल्ड्रेन पार्क में पहाड़ और उसके नीचे गुफाएं बनाई जा रही हैं. पहाड़ बनाने का मैटेरियल भी पार्क में आ चुका है. दिन के वक्त में पार्क में तेजी से काम चल रहा है. गुफाओं को भी भूल-भुलाया जैसी बनाया जा रहा है. जिसमें बच्चे छुपा-छिपाई भी खेल सकेंगे.
आपके शहर से (नोएडा)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Helicopter, Noida Authority, Park
[ad_2]
Source link