उत्तराखंड

सरकारी आवास पर पिता की प्रतिमा, प्रेम का प्रतीक, अतिक्रमण नहीं करेंगे : चिराग पासवान

[ad_1]

नयी दिल्ली. लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) के नेता चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने मंगलवार को कहा कि उनके दिवंगत पिता रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) के तीन दशक से अधिक आवास रहे स्थान पर लगायी गयी उनकी आवक्ष प्रतिमा उनके प्रति पार्टी के प्यार का प्रतीक है. उन्होंने इन अटकलों को खारिज कर दिया कि यह इस सरकारी आवास को अपने नियंत्रण में रखने की उनकी कोशिश है. चिराग ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि सांसद के नाते वह ऐसा कुछ नहीं करेंगे जिसे अतिक्रमण समझा जाए या कानून का किसी तरह का उल्लंघन हो.

उन्होंने कहा कि सरकारी नियम किसी सरकारी आवास को किसी संग्रहालय या स्मारक में तब्दील करने की अनुमति नहीं देते. उन्होंने कहा, ‘‘अभी सरकार ने मुझे यहां रहने की अनुमति दी है. यह प्रतिमा दिवंगत नेता के प्रति पार्टी के प्यार का प्रतीक है और जहां भी वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी, इसे वहां स्थानांतरित कर दिया जाएगा. इस प्रतिमा को संपत्ति पर कब्जा करने की मेरी कोशिश के तौर पर कभी नहीं देखा जाना चाहिए.’’ चिराग ने कहा कि वह ऐसी किसी चीज का समर्थन नहीं करेंगे जो कानून के खिलाफ हो.

ये भी पढ़ें :  सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट: केंद्रीय सचिवालय की तीन ऑफिस बिल्डिंगों को बनाने के लिए हटाए जाएंगे 1700 से ज्यादा पेड़!

ये भी पढ़ें : कोरोना वैक्सीनेशन में भारत ने छुआ मील का पत्थर, 70 करोड़ से ज्यादा खुराक लगे: स्वास्थ्य मंत्रालय

उन्होंने कहा कि पार्टी ने देश के हर जिले में उनके दिवंगत पिता की प्रतिमा लगाने की योजना बनाई है. सूत्रों ने कहा कि शहरी विकास मंत्रालय ने राम विलास पासवान के निधन के फौरन बाद आवास खाली करने का प्रारंभिक नोटिस जारी किया था, लेकिन चिराग पासवान ने मामले को वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के समक्ष यह विषय उठाया जिसके बाद उनके परिवार को अभी वहां रुकने की अनुमति दी गयी है.

जनपथ स्थित इस आवास पर रामविलास पासवान 32 साल से अधिक समय तक रहे. अब यह बंगला केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को आवंटित किया गया है. अनेक नेताओं के परिवारों द्वारा उनके निधन के बाद सरकारी आवासों को अपने नियंत्रण में ही रखने के प्रयासों पर पहले कई विवाद सामने आ चुके हैं जिनके मद्देनजर ऐसे आवासों को स्मारक बनाने पर रोक वाला नया नियम बनाया गया है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *