शुवेंदु अधिकारी को सीआईडी ने किया तलब, बॉडीगार्ड की मौत का है मामला
[ad_1]
कोलकाता. पश्चिम बंगाल के अपराध जांच विभाग (CID) ने राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) को उनके एक अंगरक्षक की मौत के मामले (Bodyguard Death Case) की जांच के सिलसिले में समन भेजा है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को ये जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नंदीग्राम से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक अधिकारी को यहां भवानी भवन स्थित सीआईडी के मुख्यालय में जांच अधिकारियों के सामने सोमवार को पेश होने को कहा गया है.
अधिकारी के अंगरक्षक शुभव्रत चक्रवर्ती ने 2018 में अपनी सर्विस रिवॉल्वर से कथित रूप से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. सीआईडी ने इस मामले की जांच के लिए एक दल गठित किया था.
चक्रवर्ती की पत्नी ने कंतई थाने में शिकायत दर्ज कराई थी और अपने पति की मृत्यु के मामले में जांच की मांग की थी.
ये भी पढ़ें:- अफगान में सरकार बनने में क्यों हो रही देरी, जानिए क्या है पर्दे के पीछे का सच?
इस मामले में सीआईडी अब तक 11 पुलिसकर्मियों समेत 15 से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी है. इससे पहले जांच दल के सदस्य अधिकारी के पूर्वी मेदिनीपुर जिले स्थित आवास ‘शांति कुंज’ भी गए थे. राज्य सशस्त्र पुलिस के जवान चक्रवर्ती उस समय से अधिकारी के सुरक्षा घेरे में शामिल थे जब वह तृणमूल कांग्रेस के सांसद थे. अधिकारी 2015 में जब प्रदेश सरकार में मंत्री बने, तब भी चक्रवर्ती उनके सुरक्षा दस्ते में शामिल रहे.
पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी नवंबर 2020 तक मुख्यमंत्री बनर्जी के परिवहन मंत्री थे. इसके बाद वो भाजपा में शामिल हो गए. कुछ महीने पहले हुए राज्य विधानसभा चुनावों में नंदीग्राम निर्वाचन क्षेत्र से उन्होंने मता बनर्जी को हराया था. फिलहाल टीएमसी ने इस जीत को अदालत में चुनौती दी है. साल 2014 में अधिकारी से शारदा ग्रुप वित्तीय घोटाले में उनकी कथित भूमिका के लिए सीबीआई द्वारा पूछताछ की गई थी. गुप्त रूप से रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो में उसे कथित तौर पर पैसे के लेन-देन को स्वीकार करते हुए दिखाया गया था. फिलहाल मामले की जांच चल रह है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link