कोविड परिस्थितियों के कारण परिवारों की आत्महत्या पर सीएम ने जताई चिंता, बोले- उसे रोकना जरूरी है
[ad_1]
बेंगलुरु. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शनिवार को कहा कि कोविड के बाद की परिस्थितियों के चलते परिवारों का आत्महत्या करना चिंता का विषय है. साथ ही कहा कि आत्महत्या किसी भी अस्थायी समस्या का हल नहीं है. कोविड-19 के चलते एक साल पहले पति की मौत के बाद एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ शहर के बाहरी इलाके में आत्महत्या कर ली. इस मामले के बाद मुख्यमंत्री की यह प्रतिक्रिया सामने आयी है.
कुछ ऐसे भी मामले सामने आए हैं, जब कोविड-19 लॉकडाउन के बाद बदहाल आर्थिक स्थिति के चलते कई परिवारों ने आत्महत्या की. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘यह (आत्महत्या) हम सभी के लिए चिंता का विषय है. हमें लोगों को तनाव और अन्य किसी भी कारणों से आत्महत्या करने से रोकने की जरूरत है. समाज और सरकार को इस बारे में सोचना चाहिए. लोगों को कठिन समय में एक-दूसरे की सहायता के लिए एकजुट होना होगा.’
कर्नाटक में तेजी से बढ़ रही है मरीजों की संख्या
कर्नाटक में कोविड-19 के 933 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,76,000 हो गयी जबकि 14 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 37,794 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, कर्नाटक में बीते 24 घंटे के दौरान 704 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 29,25,397 हो गयी.
कर्नाटक में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 12,780 है. बेंगलुरु शहरी क्षेत्र में सर्वाधिक 291 नये मामले सामने आए और पांच मरीजों की मौत हुई. इसके बाद दक्षिण कन्नड़ जिले में 94, उडुपी में 77, मैसुरु में 76 और चिकमंगलुरु जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 63 नये मामले सामने आए. राज्य में अब तक 4,76,19,019 नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है, जिसमें से 1,14,529 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में हुई.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link