Chennai: बेसुध आदमी को कंधे पर उठाने वाली इंस्पेक्टर को CM एमके स्टालिन ने किया सम्मानित
[ad_1]
चेन्नई. चेन्नई (Chennai) में लगातार हो रही बारिश के चलते पानी में फंसे एक बेसुध आदमी को अपने कंधे पर उठाकर ऑटो तक लाने वाली टीपी चत्रम पुलिस स्टेशन की पुलिस इंस्पेक्टर राजेश्वरी (Rajeswari) को आज तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) ने सम्मानित किया है. राजेश्वरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो को जो कोई भी देख रहा है वह राजेश्वरी की तारीफ करते नहीं थक रहा है.
बता दें कि न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से ट्वीट किए गए इस वीडियो में राजेश्वरी पहले जलमग्न किलपॉक सिमेट्री में भारी बारिश के चलते ढहे पेड़ को उठाने के लिए राहत दल के अन्य लोगों अपने ट्राउजर को फोल्ड किए हुए उस टूटे हुए पेड़ को उठाने में मदद करती दिख रही हैं. इसके बाद वह राहत दल के अन्य लोगों के साथ मिलकर सड़क के किनारे बेसुध पड़े एक व्यक्ति को उठाती नजर आ रही हैं.
दरअसल पुलिस को सिमेट्री में गिरे हुए पेड़ के नीचे एक शव के होने की सूचना मिली थी. लेकिन पेड़ को हटाए जाने के बाद राजेश्वरी ने देखा कि वहां पड़ा आदमी जिसका नाम उदय कुमार था, सांस ले रहा था. राहत दल के कर्मियों की मदद से राजेश्वरी ने उस व्यक्ति को अपने कंधे पर उठा लिया और उसे सुरक्षित ले जाने के लिए गाड़ी ढूंढने लगीं.
#WATCH | Chennai, Tamil Nadu: TP Chatram Police Station’s Inspector Rajeshwari carries an unconscious man, on her shoulders, to an autorickshaw in a bid to rush him to a nearby hospital.
Chennai is facing waterlogging due to incessant rainfall here.
(Video Source: Police staff) pic.twitter.com/zrMInTqH9f
— ANI (@ANI) November 11, 2021
घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें वह अपने जूनियर्स को निर्देश दे रही हैं कि वह उस व्यक्ति के शरीर को ढकने के लिए कपड़े का इंतजाम करें और उसे अस्पताल ले चलें.
इसे भी पढ़ें :- चेन्नई में आज फिर भीषण बारिश, CM स्टालिन के घर में भी घुसा पानी, बड़े स्तर पर बचाव कार्य जारी
इसके बाद वह एक ऑटो देखती हैं और भागते हुए उस शख्स को वहां तक पहुंचा देती हैं. इस दौरान वह राहत कर्मियों को जरूरी निर्देश भी दे रही होती हैं. ऑटो तक पहुंचने के बाद वह दो राहत कर्मियों की गोद में उस व्यक्ति को लेटा देती हैं इसके बाद वह वापस अपने काम के लिए लौट आती हैं. इंस्पेक्टर राजेश्वरी की इस जाबांजी की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं और उन्हें सलाम कर रहे हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link