उत्तराखंड

CM पुष्कर सिंह धामी ने PM मोदी से की मुलाकात, कहा- उनका स्नेह रूपी आशीर्वाद हुआ प्राप्त

[ad_1]

नई दिल्ली. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार राजधानी दिल्ली (Delhi) पहुंचे पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी से राज्य के विकास से जुड़े मुद्दों के अलावा कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर और चारधाम यात्रा पर चर्चा की. मुलाकात के बाद धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने राज्य के विकास के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिया है.

विकास के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिया

प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद धामी ने ट्वीट किया, ‘‘हम सभी के प्रेरणास्रोत और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज दिल्ली में मिलकर उनका स्नेह-रूपी आशीर्वाद प्राप्त किया. राज्य के विकास, कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर, चार धाम यात्रा और कांवड़ यात्रा के विषय पर चर्चा एवं उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया. प्रधानमंत्री ने राज्य के विकास के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिया.’’

धामी शुक्रवार को पहुंचे थे दिल्ली

मुख्यमंत्री धामी शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे थे. उन्होंने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से भी मुलाकात की थी. धामी ने गत चार जुलाई को उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. उधम सिंह नगर जिले के खटीमा सीट से दो बार के विधायक ने तीरथ सिंह रावत की जगह ली है. मुख्यमंत्री बनने के बाद रावत को छह महीने के भीतर विधानसभा की सदस्यता हासिल करनी थी. ऐसा संभव नहीं होता देख रावत को पद से इस्तीफा देना पड़ा था, ताकि राज्य में कोई संवैधानिक संकट की स्थिति नहीं बने.

राष्ट्रपति सहित अन्य केंद्रीय मंत्रियों से भी किया मुलाकात

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री धामी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी शिष्टाचार के नाते मुलाकात की. इसके अलावा उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री  मंत्री राजनाथ सिंह सहित अन्य केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात की.



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *