जेवर एयरपोर्ट के शिलान्यास की तैयारियों का सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिया जायजा, कहा- इससे एक लाख नौकरियां मिलेंगी
[ad_1]
नोएडा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) मंगलवार को गौतम बुद्ध नगर जिले के जेवर पहुंचे और नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Noida International Airport) के शिलान्यास की तैयारियों का जायजा लिया. बता दें कि कल यानी 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इस हवाई अड्डे की नींव रखेंगे.
योगी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जेवर हवाई अड्डा गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, आगरा और पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत समूचे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के लिए बहुत अच्छा अवसर लेकर आ रहा है. उन्होंने कहा कि जेवर हवाई अड्डा (Jewar International Airport) 25 साल पुराना सपना है, जिसको भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार पूरा करने जा रही है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों का यह बहुत पुराना सपना था कि यहां हवाई अड्डा बने और विकास में चार चांद लगें लेकिन जमीनी स्तर पर किसी भी सरकार ने इस पर कार्य नहीं किया.
ये भी पढ़ें- जेवर एयरपोर्ट में क्या-कुछ होगा खास- जानें 10 बातें
योगी ने कहा कि पहले चरण में करीब 10,000 करोड़ रुपये का निवेश यहां पर आ सकता है और जेवर हवाई अड्डा बनने से नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा समेत पूरे जिले में करीब 34 से 35 हजार करोड़ रुपये तक का निवेश आएगा जिससे एक लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार का इस परियोजना में पूरा सहयोग मिल रहा है और 2024 तक जेवर हवाई अड्डा बनकर तैयार हो जाएगा तथा उसके बाद यह उत्तर प्रदेश का पांचवा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा. (भाषा इनपुट के साथ)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
[ad_2]
Source link