तालिबान के समर्थन वाले बयान पर मौलाना सज्जाद नोमानी के खिलाफ दिल्ली पुलिस में भी दी गई शिकायत
[ad_1]
नई दिल्ली. अफगानिस्तान पर तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद भारत (India) में भी मुस्लिम समाज (Muslim Community) के कुछ वर्गों के द्वारा गैर-जिम्मेदाराना बयानबाजी की जा रही है. चीन, पाकिस्तान और रूस ने तालिबान का समर्थन किया है. वहीं, भारत ने अभी तक तालिबान की नई हुकूमत को मंजूरी नहीं दी है. भारत का मानना है कि अफगानिस्तान में लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार की स्थापना हो न कि हथियार के बल पर खून-खराबा कर सत्ता हासिल करने वाली तालिबान सरकार की. भारत में कुछ लोगों के द्वारा तालिबान के इस कदम को सराहा जा रहा है. इस पर अब कार्रवाई शुरू हो गई है. खासकर यूपी और एमपी की सरकारों ने सख्त हिदायत दी है कि अगर किसी ने तालिबान के समर्थन में कोई पोस्ट किया तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के प्रवक्ता मौलाना सज्जाद नोमानी (Sajjad Nomani) ने भी तालिबान के समर्थन में बयान दे दिया था. इस पर यूपी पुलिस ने नोमानी के खिलाफ मामला दर्ज किया था. अब नोमानी की मुश्किलें दिल्ली में भी बढ़ने वाली है. दिल्ली के एक वकील ने नोमानी के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायद दर्ज कराई है.
नोमानी के खिलाफ दिल्ली पुलिस में भी शिकायत दी गई है
बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद सज्जाद नोमानी ने कहा था कि मैं तालिबान को सलाम करता हूं. तालिबान ने पूरी दुनिया की सबसे ज्यादा मजबूत सेनाओं को शिकस्त दी. इन नौजवानों ने काबुल की जमीन को चुमा और अल्लाह को शुक्रिया कहा. इस पर दो दिन पहले ही यूपी पुलिस ने नोमानी के खिलाफ मामला दर्ज किया था. अब दिल्ली में भी नोमानी के खिलाफ दिल्ली पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी गई है. ये शिकायत एक वकील विनीत जिंदल की तरफ से दी गई है. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने अभी तक कोई मामला दर्ज नही किया है.
भारत में तालिबान शासन पर चिंता जाहिर की जा रही है.
शिकायतकर्ता ने इसे गंभीर अपराध माना है
शिकायतकर्ता ने अपने शिकायत में लिखा है कि मैं भारत के सर्वोच्च न्यायालय में एक अभ्यास वकील हूं. मैं यह शिकायत एआईएमपीएलबी के प्रवक्ता मौलाना सज्जाद नोमानी के खिलाफ दर्ज करा रहा हूं, जिन्होंने एक बयान जारी कर तालिबान की तारीफ की थी. नोमानी ने अपने बयान में कहा था, ‘हम तालिबान लड़ाकों को सलाम करते हैं, उन्होंने सबसे मजबूत सेना को हरा दिया है. एक निहत्थे राष्ट्र ने सबसे मजबूत सेना को हरा दिया है पूरी दुनिया ने देखा कि वे काबुल में कैसे घुसे. कोई अभिमान नहीं था काबुल की मिट्टी बधाई हो, मैं आपके जज्बे और आपको सलाम करता हूं.’
दिल्ली पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है
शिकायतकर्ता ने कहा है कि नोमानी का बयान स्पष्ट रूप से हमारे मुस्लिम समुदाय को उकसाने के उनके इरादे और कार्य को दर्शाता है. हमारे राष्ट्र की सुरक्षा, शांति और सद्भाव के लिए खतरा हो सकता है और सार्वजनिक व्यवस्था को बाधित कर सकता है.
दिल्ली पुलिस ने अभी तक कोई मामला दर्ज नही किया है.
ये भी पढ़ें: Bihar Panchayat Chunav 2021: क्या इस बार जातिवाद की राजनीति से बाहर आएगा बिहार?
सपा सांसद ने भी तालिबान का किया था समर्थन
इससे पहले समाजवादी पार्टी के संभल से सांसद शफीकुर रहमान बर्क ने भी तालिबान के समर्थन में बयान दिया. बर्क ने कहा था कि तालिबानी अपने देश की आजादी के लिए लड़ रहे हैं. अफगान लोग उसके नेतृत्व में आजादी चाहते हैं. जब भारत, ब्रिटिश शासन के अधीन था तब हमारे देश ने आजादी के लिए जंग लड़ी. अब तालिबान अपने देश को आजाद करना और चलाना चाहते हैं. इस पर एक बीजेपी नेता की तहरीर पर यूपी पुलिस ने सांसद के खिलाफ गैर जमानती धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link