गुजरात: हिंदुत्व पर सवाल उठाने को लेकर BJP की बैठक में कांग्रेस और खुर्शीद की निंदा
[ad_1]
अहमदाबाद. बीजेपी (BJP) की गुजरात इकाई (Gujarat) ने बुधवार को राज्य कार्यकारिणी की बैठक में पारित एक राजनीतिक प्रस्ताव में हिंदुत्व पर निशाना साधने के लिये कांग्रेस (Congress) की निंदा की. इसके अलावा आईएसआईएस तथा बोको हराम जैसे कट्टरपंथी जिहादी समूहों के साथ वैचारिक सिद्धांत की तुलना के लिये कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) की कड़ी निंदा की.
संगठनात्मक मामलों और अगले साल के विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए गांधीनगर में गुजरात बीजेपी मुख्यालय में राज्य कार्यकारिणी की एकदिवसीय बैठक बुलाई गई थी. सितंबर में बीजेपी द्वारा अपने मुख्यमंत्री और अन्य सभी मंत्रियों को बदलने के बाद राज्य कार्यकारिणी की यह पहली बैठक थी. बैठक में पारित राजनीतिक प्रस्ताव में कहा गया है, ‘देश के विभिन्न राज्यों में चुनाव से पहले अपनी तुष्टीकरण की राजनीति के तहत कांग्रेस पार्टी हिंदुत्व को निशाना बना रही है. इसके एक नेता सलमान खुर्शीद ने हिंदू धर्म की तुलना आईएसआईएस और बोको हराम से कर पूरे हिंदू समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. प्रदेश भाजपा, कांग्रेस पार्टी की इस हिंदू विरोधी मानसिकता की कड़ी निंदा करती है.’
यह भी पढ़ें: BJP विरोधी गठबंधन का नेतृत्व कौन करेगा, यह मुद्दा नहीं, लोगों को विकल्प देने की जरूरत: पवार
प्रस्ताव पार्टी नेता भरत बोघरा ने पेश किया था. खुर्शीद ने अपनी पुस्तक ‘सनराइज ओवर अयोध्या: नेशनहुड इन आवर टाइम्स’ में हिंदुत्व की तुलना आईएसआईएस और बोको हराम जैसे कट्टरपंथी इस्लामी समूहों से की है. दूसरी ओर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हिंदुत्व और हिंदू धर्म को अलग-अलग अवधारणाएं बताया है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: BJP, Congress, Salman khurshid
[ad_2]
Source link