बुनियादी ढांचे में निवेश को लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
[ad_1]
नई दिल्ली. कांग्रेस ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बुनियादी ढांचा क्षेत्र के लिए 100 लाख करोड़ रुपये की उनकी घोषणा को लेकर निशाना साधा और कहा कि वह 2019 से इस बारे में बात कर रहे हैं. कांग्रेस ने 2019, 2020 और 2021 में स्वतंत्रता दिवस पर मोदी के भाषणों को भी साझा किया, जिसमें वह बुनियादी ढांचे में 100 लाख करोड़ रुपये के निवेश के बारे में बात करते हुए सुने जा रहे हैं.
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री के स्वतंत्रता दिवस भाषण की खबर पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, ‘15 अगस्त, 2019 को दो साल हो गए. सौ लाख करोड़ का आंकड़ा तो बदल लेते.’
मनमोहन सिंह से दोगुना लंबा रहा PM मोदी का भाषण, वाजपेयी ने 30 मिनट में पूरी की थी स्पीच
कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के प्रमुख रोहन गुप्ता ने भी मोदी के पिछले वर्षों के भाषण को साझा किया और ट्वीट किया, “योजना का नाम बदलें. उसी राशि को दोहराते रहें. न तो योजना के बारे में फिर से सुना जाएगा और न ही राशि होगी. भारत मोदी सरकार के झूठ देख सकता है और प्रधानमंत्री को ‘जुमला में स्वर्ण पदक’ प्रदान किया है.”
https://www.youtube.com/watch?v=2tvvpDnZRFk
मोदी ने रविवार को अपने भाषण में 100 लाख करोड़ रुपये की महत्वकांक्षी बुनियादी ढांचा विकास कार्यक्रम ‘गतिशक्ति’ शुरू किये जाने की घोषणा की. प्रधानमंत्री गतिशक्ति- नेशनल मास्टर प्लान औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ हवाई अड्डे, नयी सड़कों और रेल योजनाओं सहित यातायात की व्यवस्था को दुरुस्त करेगा और युवाओं के लिये रोजगार के नये अवसर सृजित करेगा.
(Disclaimer: यह खबर सीधे सिंडीकेट फीड से पब्लिश हुई है. इसे News18Hindi टीम ने संपादित नहीं किया है.)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link