भाजपा नेता सीटी रवि का विवादित बयान, बोले-आधुनिक शिक्षित महिलाएं बच्चे नहीं पैदा करना चाहतीं
[ad_1]
नई दिल्ली: कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के सुधाकर (Dr K Sudhakar) की महिलाओं पर की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा नेता सीटी रवि (CT Ravi) ने विवादित बयान दे डाला. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि पश्चिमी सभ्यता के बढ़ते प्रभाव और सूक्ष्म परिवारों की बढ़ती सस्कृति की वजह से आज महिलाएं परिवार के साथ रहेने के बाजय अकेले रहना चहाती हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक भाजपा नेता ने कहा कि इतना ही नहीं अब तो आजकल की महिलाएं बच्चे भी नहीं पैदा करना चाहती. हालां कि रवि ने अपने बयान में यह स्पष्ट किया कि हर भारतीय महिलाएं ऐंसी नहीं हैं.
मानसिकता पर ध्यान देने की जरूरत
रवि ने कहा कि आज के दौर में शिक्षित और कामकाजी महिलाओं की मानसिकता बहुत व्यापक हो गई है. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में आधुनिक महिलाओं की मानसिकता पर गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है और इसमें गहन रूप से विचार किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अभी भी भारत में अमेरिका और यूके जैसे देशों की तुलना में लोगों का परिवार में विश्वास है.
बता दें कि रविवार को कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सुधाकर ने महिलाओं पर टिप्पणी करते हुए कहा कि महिलाओं की सोच में बड़ा बदलाव आया है. आधुनिक भारतीय महिलाएं अविवाहित रहना चाहती है और जो विवाहित हो जाती है वो बच्चे को जन्म नहीं देना चाहती. उन्होंने कहा कि यह भी देखने को मिल रहा है कि विवाहित महिलाएं बच्चे तो जन्म देने के बजाय सेरोगेसी द्वारा जन्में बच्चे को पसंद कर रही हैं.
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोलॉजिकल साइंसेज में बोलते हुए, कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भारतीय आजकल अपने माता-पिता के साथ नहीं रहना चाहते हैं. उन्होंने इसके लिए पश्चिमी सभ्यता को दोषी ठहराया.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link