उत्तराखंड

Corona Alert: हरिद्वार महाकुंभ, सिस्टम, इंतजाम, सब धड़ाम!

[ad_1]

हरिद्वार में कुंभ मेले के दौरान कोरोना दिशा-निर्देशों का उल्लंघन चिंता का विषय बना. (फाइल)

हरिद्वार में कुंभ मेले के दौरान कोरोना दिशा-निर्देशों का उल्लंघन चिंता का विषय बना. (फाइल)

Haridwar Mahakumbh: हरिद्वार महाकुंभ में अब तक करीब दो दर्जन साधु-संत और 500 से ज्यादा श्रद्धालु संक्रमित पाए गए हैं. जरा सोचिए कि महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं में कितने संक्रमित होंगे और कितनों के संपर्क में आए होंगे जो यहां से लौटने पर ‘कोरोना बम’ साबित होने वाले हैं.

हरिद्वार. बार-बार आगाह करने के बावजूद जैसी आशंका थी, उससे भी भयावह रूप से हरिद्वार महाकुंभ सुपर कोरोना स्प्रेडर इवेंट बनकर सामने आ रहा है. महाकुंभ में शाही स्नान शुरू होने के पहले और शाही स्नान के बाद सामने आए कोरोना संक्रमितों के आंकड़े चिंता सरकार और सिस्टम ही नहीं, सबके लिए चिंता पैदा करने वाले हैं. महाकुंभ में अब तक जो आंकड़े सामने आए हैं, उसके मुताबिक अखाड़ों से जुड़े करीब दो दर्जन संत और 500 से ज्यादा श्रद्धालु जांच में संक्रमित पाए गए हैं. यह आंकड़े महज कुछ हजार लोगों की जांच के बाद के हैं, जबकि महाकुंभ में शाही स्नान पर 31 लाख से ज्यादा लोगों के स्नान का दावा किया गया है. बुधवार को भी लगभग 14 लाख लोगों ने कुंभ-स्नान किया. जरा सोचिए कि महाकुंभ में कितनी बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं में कितने लोग संक्रमित होंगे और कितने लोगों के संपर्क में आए होंगे तथा यहां से लौटने पर कितना बड़ा कोरोना बम साबित होने वाले हैं.

यह सही है कि हर धार्मिक आयोजन का अपना महत्व होता है और महाकुंभ के प्रति तो भारतीय जनमानस में अत्यधिक आस्था है. लेकिन कोरोना जैसी महामारी या बीमारी कोई धर्म नहीं होता. महामारी के इस दौर में जहां मंदिर, मस्जिद से लेकर स्कूल-कॉलेज, धार्मिक, सामाजिक आयोजन तक सब कुछ बंद हैं. नदियों-तालाबों में नहाने तक पर रोक लगी है. शादी-ब्याह, मौत, मय्यत में 10-20 लोगों से ज्यादा शामिल पर पाबंदी है. ऐसे दौर में हरिद्वार में महाकुंभ, जहां हर शाही स्नान पर लाखों की भीड़ जुटना है, वहां की सरकारों और सिस्टम को आयोजन के पहले महामारी की भयावहता पर विचार जरूर करना था. लेकिन इसके उलट महाकुंभ में सिस्टम पूरी तरह फेल और कोविड नियमों की धज्जियां उड़ती नजर आ रही हैं.

केन्द्र सरकार ने किया था आगाह

आगे पढ़ें





[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *