हिमाचल में फिर फूटा कोरोना बम, 9 दिन में डबल हुए केस, संक्रमण दर 1.8 के पार
[ad_1]
शिमला. हिमाचल (himachal) में कोरोना (corona) ने एक बार फिर से खतरे की घंटी बजा दी है. प्रदेश में 9 दिनों के भीतर कोरोना के मामलों में करीब दोगुनी बढ़त दर्ज हुई है. संक्रमण दर 1.8 पर पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 29 जुलाई को प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 953 थी. 6 अगस्त तक एक्टिव केसों की संख्या 1723 पर पहुंच गई. 10 दिन पहले संक्रमण दर 0.8 प्रतिशत थी.
स्वास्थ्य विभाग के सचिव अमिताभ अवस्थी ने News 18 से बातचीत में कहा कि बीते 4-5 दिनों में हर रोज 100 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, जो चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि मंडी और चंबा जिले में सबसे ज्यादा केस आए हैं. ये दोनों ऐसे जिले हैं जहां पर पर्यटक भी ज्यादा संख्या में नहीं गए हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि एक स्थान पर एक साथ कई केस आए हैं, लेकिन इतना जरूर है कि मामले लगातार बढ़ रहे हैं.
स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी जिलों के सीएमओ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की गई है और सभी जिलों के डीसी के साथ भी चर्चा की गई है. उन्होंने कहा कि सभी जिलों के कोविड केयर सेंटर्स को एक्टिव करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही कहा कि हिमाचल कोरोना की अगली लहर से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. साथ ही कहा कि हिमाचल में अब तक 73 फीसदी लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगी है. कुल 53 लाख लोगों को वैक्सीन लगी है, जिनमें 40 लाख लोगों को वैक्सीन की एक डोज लगी है और 13 लाख लोग ऐसे हैं जिन्हें वैक्सीन की दोनों डोज लग चुके है.
बता दें कि शुक्रवार को 37 बच्चों समेत कुल 297 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. हिमाचल में सरकार का दावा है कि करीब 5000 बेड उपलब्ध हैं. जानकारी के अनुसार प्रदेश के अस्पतालों में ऑक्सीजन युक्त बेड की संख्या मात्र 2310 है और आईसीयू बेड की संख्या 267 है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने पर्यटकों को 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट या फिर वैक्सीन की दोनों डोज का सर्टिफिकेट साथ लाने की एडवाइजरी जारी की है. साथ ही विभिन्न शक्तिपीठों में दर्शनों के लिए बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी यही निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link