उत्तराखंड

Corona Cases In India: नए मामलों गिरावट जारी, 24 घंटे में कोरोना के 32,937 केस; 417 की हुई मौत

[ad_1]

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus In India) के मामलों में अब गिरावट का दौर जारी है. तीसरी लहर की आशंका के बीच कोविड-19 के मामलों का कम होना इस ओर इशारा कर रहा है कि स्थितियां कुछ हद तक नियंत्रण में हैं. रविवार को देश में 36,083 नए मामले आए थे. वहीं सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में 32,937 नए मामले पाए गए. साथ ही  417 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही 35,909 लोग डिस्चार्ज किए गए. बताया गया कि नए मामलों के बाद देश के एक्टिव केस में 3,389 मामलों की कमी दर्ज की गई है. नए मामले पाए जाने के बाद देश में फिलहाल  3,81,947 एक्टिव केस, 3,14,11,924 डिस्चार्ज और 4,31, 642 लोगों की मौत हो चुकी है.

टीकाकरण की बात करें तो अब तक 54,58,57,108 लोगों को टीके की खुराक दी जा चुकी है इसमें से 17,43,114  खुराक रविवार को दी गई.  उधर, ICMR ने बताया कि देश में अब तक 49,48,05,652 सैंपल्स की जांच हो चुकी है. इसमें से 11, 81,212 सैंपल्स की जांच रविवार को हुई.

बंगाल में कोविड-19 से 12 और लोगों की मौत, गुजरात में संक्रमण के 16 नए मामले
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण से 12 और रोगियों की मौत के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर रविवार को 18,303 हो गई. इसके अलावा राज्य में संक्रमण के 673 नए मामले सामने आने के साथ अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 15,38,563 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है. राज्य में इलाज करा रहे रोगियों की कुल संख्या 10,030 हैं. 15,10,230 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. शनिवार से 709 लोग संक्रमण से उबरे हैं.

वहीं, गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 16 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 8,25,182 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में 18 और लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 8,14,921 हो गई है. रविवार को संक्रमण से कोई मौत नहीं हुई. मृतकों की कुल संख्या 10,078 है. इलाज करा रहे रोगियों की कुल संख्या 183 है.

हरियाणा में एक और रोगी की मौत
उधर, छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के 49 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 10,03,746 हो गई. एक रोगी की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 13,547 हो गई है. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि इलाज करा रहे रोगियों की संख्या 1,295 है. पंजाब में कोरोना संक्रमण के 50 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 5,99,942 हो गई. दो और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 16,342 तक पहुंच गई है. इलाज करा रहे रोगियों की संख्या 577 है. अब तक कुल 5,83,023 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं.

हरियाणा में एक और रोगी की मौत हुई है और संक्रमण के 22 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के दैनिक बुलेटिन के अनुसार राज्य में संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,70,208 है, जबकि कुल 9,658 लोगों की मौत हो चुकी है. इलाज करा रहे रोगियों की संख्या 664 है. इसके साथ ही मुंबई में संक्रमण के 267 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 7,39,336 हो गई. चार और रोगियों की मौत हो जान के बाद मृतकों की कुल तादाद 15,989 हो गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अभी इलाज करा रहे रोगियों की कुल संख्या 2834 है.

तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,896 नए मामले, 23 और मरीजों की मौत
तमिलनाडु में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,896 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 25,88,781 हो गए. इसके साथ ही महामारी से 23 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 34,519 पर पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में बताया गया कि अभी कोविड-19 के 20,458 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में अब तक 25,33,804 लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले एक दिन में कुल 1,57,587 नमूनों की जांच की गई. बुलेटिन के अनुसार, अब तक कुल 3,98,03,533 नमूनों की जांच की जा चुकी है.

कर्नाटक में कोविड-19 से और 21 मरीजों की मौत, तेलंगाना में एक व्यक्ति की मौत
कर्नाटक में रविवार को कोविड-19 के 1,431 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,29,464 हो गई, जबकि 21 और मरीजों की मौत होने से कुल मृतक संख्या 36,979 पर पहुंच गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या अभी 22,497 है. संक्रमण की दर 0.93 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.46 प्रतिशत बनी हुई है. संक्रमण के नये मामलों में राज्य के दक्षिण कन्नड़ जिले में सर्वाधिक 311, जबकि राजधानी बेंगलुरु शहरी क्षेत्र में 305 नये मामले सामने आए. बुलेटिन के मुताबिक कर्नाटक में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की कुल 3.46 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं.

वहीं, तेलंगाना में रविवार को कोविड-19 के 245 नये मामले सामने आने के साथ अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 6,52,380 हो गई, जबकि एक और मरीज की मौत होने से कुल मृतक संख्या 3,842 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी.

बुलेटिन के मुताबिक ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में संक्रमण के सर्वाधिक 52 नये मामले सामने आए. इसके बाद करीमनगर में 30 और नलगोंडा में कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नये मामले सामने आए. तेलंगाना में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 7,268 है.

केरल में कोविड-19 के 18,582 नये मामले, 102 मरीजों की मौत
केरल में रविवार को कोविड-19 के 18,582 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 36.69 लाख हो गई जबकि 102 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 18,601 पर पहुंच गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी. विज्ञप्ति के मुताबिक केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 20,829 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 34,92,367 हो गई. राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,78,630 हो गई है.

केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 1,22,970 नमूनों की कोविड-19 जांच होने के साथ संक्रमण की दर 15.11 प्रतिशत हो गई है. केरल में अब तक 2,94,57,951 नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है. विज्ञप्ति के मुताबिक मलाप्पुरम में कोविड-19 के सर्वाधिक 2681 नये मरीज सामने आए. इसके बाद त्रिशूर में 2423, कोझिकोड में 2368, एर्नाकुलम में 2161, पलक्कड में 1771, कन्नूर में 1257, कोल्लम में 1093, अलाप्पुझा में 941, कोट्टयम में 929 और तिरुवनंतपुरम में 927 नये मामले सामने आए.

राज्य के विभिन्न जिलों में फिलहाल 4,99,031 लोगों को निगरानी में रखा गया है. इनमें से 4,71,395 लोगों को घरों अथवा सरकारी केन्द्रों में पृथकवास में रखा गया है और 27,636 लोग अस्पतालों में हैं.

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 13 नए मामले
मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 13 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,92,036 हो गई है. यह जानकारी मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में किसी भी व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत नहीं हुई है. राज्य में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 10,514 है और इस समय केवल 104 कोविड रोगी उपचाराधीन हैं.

अधिकारी ने कहा कि प्रदेश में कुल 7,92,036 संक्रमितों में से अब तक 7,81,418 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में रविवार को 6,924 लोगों को कोविड रोधी टीके लगाए गए. इसी के साथ राज्य में अब तक 3,78,01,149 लोगों का टीकाकरण हो चुका है.

जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 97 नये मामले, संक्रमण से और दो लोगों की मौत
जम्मू-कश्मीर में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 97 नये मामले सामने आने के साथ ही केन्द्र शासित प्रदेश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,23,422 हो गई. अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण से और दो लोगों की मौत होने के साथ ही महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,397 हो गई है. उन्होंने बताया कि नये मामलों में से 21 जम्मू संभाग से जबकि 76 कश्मीर संभाग से मिले हैं. श्रीनगर जिले में सबसे ज्यादा 28 मामले मिले हैं, जबकि गांदेरबल और कुलगाम में 11-11 नये मामले सामने आए हैं.

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में कोविड के 1,288 मरीजों का इलाज चल रहा है. अभी तक कुल 3,17,737 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं. उन्होंने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में अभी तक ब्लैक फंगस के कुल 42 मामले आए हैं, हालांकि कल शाम से कोई नया मामला नहीं आया है.

आंध्र प्रदेश में कोविड के उपचाराधीन मरीजों की संख्या और घटी
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 375 और कम होकर 17,865 रह गई है जबकि रविवार को संक्रमण के 1,506 नये मामले सामने आए और 1,835 मरीज स्वस्थ हुए. नये स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया कि रविवार सुबह नौ बजे तक के पिछले 24 घंटों में राज्य में 16 और मरीजों की मौत हो गई. राज्य में कोविड-19 की चपेट में आए लोगों की कुल संख्या अब 19,93,697 हो गई है.

बुलेटिन में बताया गया कि संक्रमण से अब तक 19,62,185 लोग उबर चुके हैं और मृतक संख्या 13,647 है. पूर्वी गोदावरी जिले से 319, चित्तूर से 217, एसपीएस नेल्लोर से 181, पश्चिमी गोदावरी से 170, गुंटूर से 162 और प्रकासम से 102 नये मामले सामने आए. शेष सात जिलों में से प्रत्येक में नये मामले 100 से कम दर्ज किए गए.

चित्तूर और कृष्णा जिले में चार-चार मरीजों की मौत हुई वहीं पूर्वी गोदावरी और विशाखापट्टनम में दो-दो मरीजों की जबकि गुंटूर, श्रीकाकुलम, एसपीएस नेल्लोर और पश्चिम गोदावरी में एक दिन में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.

गुजरात के आठ शहरों में रात्रि कर्फ्यू 28 अगस्त तक बढ़ाया गया
गुजरात के आठ शहरों में कोरोना वायरस लॉकडाउन को रविवार को 28 अगस्त तक के लिये बढ़ा दिया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, राजकोट, जूनागढ़, भावनगर, जामनगर और गांधीनगर में रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा.

राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि 29 जुलाई के उसके आदेश में वर्णित अन्य सभी पाबंदियां 28 अगस्त तक लागू रहेंगी. उस आदेश में सार्वजनिक स्थानों पर गणेश उत्सव की अनुमति दी गई थी, जिसमें मूर्ति की ऊंचाई अधिकतम नौ फुट होने चाहिये.

पुडुचेरी में लॉकडाउन 31 अगस्त तक बढ़ाया गया
पुडुचेरी सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू मौजूदा लॉकडाउन को 31 अगस्त तक बढ़ाने की रविवार को घोषणा की. एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक मौजूदा लॉकडाउन के सभी प्रतिबंध जारी रहेंगे, जबकि रात्रि कर्फ्यू की अवधि रात्रि साढ़े 10 बजे से अगले दिन सुबह पांच बजे तक होगी.

प्रतिबंधों के साथ धार्मिक स्थल रात नौ बजे तक खुले रहेंगे. आवश्यक सेवाओं को अनुमति होगी, जिसमें दूध और दवा की बिक्री भी शामिल है. इस बीच, पुडुचेरी की उपराज्यपाल तमिलिसाईं सुंदरराजन ने कहा कि सरकार शिक्षा विभाग से रिपोर्ट मिलने के बाद ही स्कूलों को फिर से खोलने पर फैसला करेगी.

उपराज्यपाल ने कहा, ‘मैंने विभाग से शिक्षण संस्थानों को फिर से खोलने के सवाल पर विचार करने को कहा है और एक बार रिपोर्ट उपलब्ध होने के बाद स्कूलों को फिर से खोले जाने पर 20 अगस्त के बाद निर्णय लिया जाएगा.’

आंध्र प्रदेश में 21 अगस्त तक कोविड कर्फ्यू बढ़ाया गया
राज्य के लगभग आधे जिलों में कोरोना वायरस के नए मामलों की अच्छी-खासी संख्या सामने आने के मद्देनजर आंध्र प्रदेश सरकार ने कोविड कर्फ्यू को 21 अगस्त तक बढ़ा दिया है. प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) अनिल कुमार सिंघल ने कहा कि कोविड-19 स्थिति की गहन समीक्षा करने और संक्रमण के मामलों को देखते हुए रात दस बजे से सुबह छह बजे के कर्फ्यू को बढ़ाया गया है. उन्होंने कहा कि गैर कर्फ्यू समय में भी सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी रहेगी. विवाह, समारोहों और धार्मिक कार्यक्रमों में 150 से अधिक लोगों की संख्या नहीं होनी चाहिए.

सिंघल ने कहा,’सभी समारोहों में कोविड उपयुक्त व्यवहार का अनुपालन अनिवार्य होगा. उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन कानून और भादंसं के तहत कार्रवाई होगी.’ प्रधान सचिव ने जिलाधिकारियों, आयुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया कि आदेशों का कड़ाई से पालन कराएं.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *