केरल में बाद कर्नाटक में कोरोना के मामले बढ़ें, 24 घंटे में 1,805 नये मामले
[ad_1]
बेंगलुरु. कर्नाटक में शुक्रवार को कोविड-19 (Karnataka Covid-19 Case) के 1,805 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,15,317 हो गई जबकि 36 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 36,741 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कर्नाटक में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1,854 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 28,54,222 हो गयी है.
बेंगलुरु शहरी क्षेत्र में संक्रमण के सर्वाधिक 441 नये मामले सामने आए. कर्नाटक में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 24,328 है. संक्रमण की दर 1.11 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.99 प्रतिशत है.
नाइट कर्फ्यू में किया गया बदलाव
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) के समय में बदलाव किया गया है. साथ ही केरल और महाराष्ट्र की सीमाओं से सटे जिलों में वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान किया गया है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बोम्मई ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में अब रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा.
वहीं राज्य में दक्षिण पश्चिम रेलवे ने भी घोषणा करते हुए कहा कि केरल और महाराष्ट्र से आने वाले सभी लोगों के लिए आरटी-पीसीआर (RT-PCR) की नेगेटिव रिपोर्ट (Negative certificate) अनिवार्य कर दी है.
पूरे देश में बढ़ रहा है कोरोना का ग्राफ
भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का कहर अभी थमा नहीं है. अगस्त में कोरोना के नए केस लगातार बढ़ रहे हैं. शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 44,643 नए कोरोना केस आए और 464 संक्रमितों की जान चली गई है. हालांकि देशभर में पिछले 24 घंटे में 41,096 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 3083 एक्टिव केस बढ़ गए.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link