उत्तराखंड

केरल में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में 22,000 से ज्यादा मामले; 131 लोगों की मौत

[ad_1]

तिरुवनंतपुरम. केरल में बुधवार को कोविड-19 के 22,056 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 33,27,301 हो गई, जबकि 131 और लोगों की मौत होने के साथ वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16,457 हो गई. राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि 17,761 लोग संक्रमण से ठीक हुए, जिससे अब तक कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 31,60,804 हो गई है. राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,49,534 हो गई है.

पिछले 24 घंटों में, 1,96,902 नमूनों की जांच की गई और संक्रमण दर 11.2 प्रतिशत दर्ज की गई. राज्यभर में अब तक, 2,67,33,694 नमूनों की जांच हो चुकी है.

राज्य में सबसे अधिक प्रभावित जिलों में मलप्पुरम में 3931, त्रिशूर में 3005, कोझिकोड में 2400, एर्नाकुलम में 2397, पलक्कड़ में 1649, कोल्लम में 1462, अलाप्पुझा में 1461, कन्नूर में 1179, तिरुवनंतपुरम में 1101 और कोट्टायम में 1067 मामले आए हैं.

विज्ञप्ति में कहा गया कि नए मामलों में 100 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं. राज्य के विभिन्न जिलों में फिलहाल 4,46,211 लोग निगरानी में हैं.

वैक्सीनेशन की रफ्तार भी हुई तेज
केरल के मलप्पुरम, कोझिकोड, त्रिशूर, कोट्टायम, वायनाड और कासरगोड में पिछले 30 दिनों में संक्रमण का ग्राफ बढ़ा है. यह हालात तब हैं जब केरल में 14.7 फीसदी लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. वायनाड और कासरगोड में 45 वर्ष से अधिक आयु वालों के टीकाकरण की दर 100 प्रतिशत है. इनमें से 75 फीसदी को पहली डोज और 25 फीसदी को दोनों डोज लग चुकी है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *