Corona Vaccination Big News: विश्वप्रसिद्ध पर्यटक स्थल उदयपुर शहर हुआ 100 फीसदी वैक्सीनेट
[ad_1]
उदयपुर. राजस्थान के विश्वप्रसिद्ध् पर्यटक स्थल उदयपुर (Udaipur) से बड़ी खबर आई है. देश दुनिया के पर्यटकों के बीच लेक सिटी (Lake City) के नाम से मशहूर उदयपुर शहर लगभग 100 फीसदी वैक्सीनेट (Corona Vaccination) हो चुका है. झीलों की नगरी के सभी पात्र शहरवासियों को कारोनो वैक्सीन की एक-एक डोज लग चुकी है. इससे कोरोना संक्रमण का खतरा अब यहां काफी हद तक कम हो गया है. चिकित्सा विभाग का प्रयास है कि ग्रामीण अंचल में भी टीकाकरण में तेजी लाकर जल्द से जल्द शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा किया जाये.
चिकित्सा विभाग का दावा है कि उदयपुर शहर के सभी पात्र लोगों के कोरोना वैक्सीन की पहेली डोज लग चुकी है. शहर में 18 से 45 वर्ष उम्र के लोगों का 96 फीसदी वैक्सीनेशन का काम पूरा हो गया है. वहीं 45 से ज्यादा उम्र के लोगों का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन किया जा चुका है. झीलों की नगरी उदयपुर कोरोना संक्रमण के दौरान काफी प्रभावित रही. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जयपुर के बाद उदयपुर सबसे ज्यादा प्रभावित रहा.
शहरी क्षेत्र में लगभग 72 फीसदी लोगों को दोनों डोज लगाई
उदयपुर शहर में अब वैक्सीनेशन शत-प्रतिशत हो चुका है. शहरी क्षेत्र में लगभग सभी पात्र लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. चिकित्सा विभाग से प्राप्त हुए आंकड़ों के अनुसार 18 से 45 वर्ष के 96 फीसदी लोग वैक्सिनेट हो चुके हैं तो वही 45 वर्ष से अधिक सभी पात्र लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि शहरी क्षेत्र में लगभग 72 फीसदी लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी है. इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि शहर में हर्ड इम्यूनिटी अब विकसित हो चुकी है. उदयपुर में 18-45 के 2 लाख लोगो का वैक्सीनेशन होना था. उनमें से लगभग 1 लाख 92 हजार को वैक्सीनेट किया जा चुका है.
जिलेभर में 49 प्रतिशत लोगों को लगाई जा चुकी है वैक्सीन
चिकित्सा विभाग के अनुसार यदि पूरे जिले की बात करें तो 49 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लगी है. उदयपुर जिले में कुल आबादी 23 लाख है. इनमें 11 लाख 75000 लोगों को वैक्सिन की पहली डोज लग चुकी है. हालांकि ग्रामीण इलाकों में वैक्सीनेशन कम हुआ है, लेकिन चिकित्सा अधिकारियों का मानना है कि वे कोशिश कर रहे हैं कि ग्रामीण और आदिवासी अंचल में वैक्सीनेशन के प्रतिशत को बढ़ाया जाए. सीएमएचओ ने बताया कि उदयपुर के आदिवासी अंचल के लोग प्राकृतिक रूप से सोशल डिस्टेंसिंग के अनुसार अपने घरों का निर्माण करते हैं. इससे वहां संक्रमण का खतरा काफी कम है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link