Corona Vaccination: देश में 43 करोड़ से अधिक लोगों को लग चुकी कोरोना की वैक्सीन, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी
[ad_1]
स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘भारत की कुल टीकाकरण कवरेज 43 करोड़ (43,26,05,567) के आंकड़े को पार कर गई है. सरकार की तरफ से बताया गया कि शनिवार को 24 घंटे में पूरे देश में लगभग 46 लाख लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई.
केंद्रीय रिपोर्ट के मुताबिक देश में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) का तीसरा दौर शुरू होने के बाद से 37 राज्यों/केन्द्रशासित प्रदेशों में 18-44 वर्ष आयु वर्ग में पहली खुराक लेने वालों की कुल संख्या 13,77,91,932 और दूसरी खुराक लेने वालों की कुल संख्या 60,46,308 पहुंच गई है.
मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक तीन राज्यों-मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में 18-44 वर्ष आयु वर्ग में कोविड रोधी टीके की एक करोड़ से अधिक कुल खुराक लगाई गई हैं. वहीं इसके अलावा आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, केरल, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में इसी आयु समूह में 10 लाख से अधिक लाभार्थियों को पहली खुराक दी गई है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link