उत्तराखंड

Corona Vaccination: 40 जिलों के डीएम से आज दोपहर 12 बजे बात करेंगे PM मोदी

[ad_1]

नई दिल्‍ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) से लोगों को बचाने के लिए देश में बड़े स्‍तर टीकाकरण अभियान (Corona Vaccination) चल रहा है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार तक भारत में 107 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्‍सीन (Corona Vaccine) की डोज दी जा चुकी हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बुधवार को टीकाकरण पर समीक्षा बैठक करेंगे. वह दोपहर 12 बजे 40 जिलों के डीएम के साथ वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से बातचीत करेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी जिन 40 जिलों के डीएम से आज बात करेंगे, वहां कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा कम है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी है कि पीएम मोदी बुधवार को झारखंड, मणिपुर, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय समेत अन्‍य राज्यों में कम टीकाकरण कवरेज वाले जिलों के जिलाधिकारियों से बातचीत कर इस विषय पर चर्चा करेंगे. इस दौरान इन सभी राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री भी मौजूद रहेंगे. माना जा रहा है कि इस बैठक में जिलों में टीकाकरण अभियान में तेजी लाने की रणनीति पर चर्चा होगी.

वहीं स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक देश में मंगलवार तक कोविड-19 वैक्‍सीन की 107 करोड़ से अधिक डोज दी जा चुकी हैं. मंत्रालय ने कहा कि मंगलवार को शाम तक लगभग 37,38,574 खुराक दी गईं हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को कहा था कि भारत की 78 फीसदी आबादी को कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज जबकि 38 फीसदी को दोनों डोज दी जा चुकी हैं.

मंत्रालय ने यह भी कहा है कि देश में सबसे कमजोर जनसंख्या समूहों को कोविड-19 से बचाने के हथियार के रूप में टीकाकरण कवायद की नियमित रूप से समीक्षा और उच्चतम स्तर पर निगरानी की जा रही है.

यह भी पढ़ें: Air Pollution: पिछले साल के मुकाबले बेहद साफ रहा अक्‍टूबर, लेकिन प्रदूषण का खतरा बरकरार

इसके साथ ही देश में मंगलवार को पिछले 259 दिनों में, कोविड-19 के सबसे कम 10,423 नए मामले सामने आए जबकि इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 1,53,776 रह गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में सामने आए नए मामलों के बाद देश में संक्रमण की चपेट में आ चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,42,96,237 हो गई है. 443 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 4,58,880 पर पहुंच गई है.

कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामलों में दैनिक वृद्धि पिछले 25 दिनों से 20,000 से कम है और रोजाना के नए मामले अब लगातार 128 दिनों से 50,000 के आंकड़े से नीचे रह रहे हैं.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *