उत्तराखंड

दिल्ली में फिर हुआ कोरोना का बड़ा विस्फोट, बीते 24 घंटे में 923 नए मामले आए सामने

[ad_1]

नई दिल्ली. दिल्ली में बुधवार को एक बार फिर से कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ है. दिल्ली में बुधवार को संक्रमित मरीजों (Coronavirus Positive Patients) की संख्या में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. दिल्ली सरकार (Delhi Government) के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 923 तक पहुंच गई है. बुधवार को 344 संक्रमित मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. वहीं, द‍िल्‍ली में पॉजीटिव‍िटी रेट 0.89 फीसदी से बढ़कर 1.29 प्रतिशत तक पहुंच गई है. कोरोना पॉजिटिविटी रेट में लगातार बढ़ोतरी आने वाले दिनों में चिंता बढ़ा सकती है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में 71696 लोगों का कोरोना जांच किया गया.

बता दें कि सोमवार की तुलना में मंगलवार को कोरोना मरीजों की संख्या में लगभग 50% की उछाल पाई गई थी. मंगलवार को कोरोना वायरस के 496 नए मामले सामने आए थे और एक मरीज की मौत हुई थी. वहीं, बुधवार को कोरोना संक्रमित मरीजों का औसत 0.89 प्रतिशत है, जो 31 मई के बाद सबसे ज्यादा है. सोमवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 331 दर्ज की गई थी, जबक‍ि रव‍िववार को यह आंकड़ा 290 दर्ज क‍िया गया था.

कोविड-19, कोरोना वायरस, दिल्ली में कोरोना के आंकड़े, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, द‍िल्‍ली सरकार, कोव‍िड-19, कोरोना संक्रमण, ओम‍िक्रॉन, स्‍वास्‍थ्‍य समाचार, द‍िल्‍ली समाचार, coronavirus news, coronavirus latest news, coronavirus breaking news, covid-19, coronavirus, delhi government, Covid death, omicron, health news, delhi news

द‍िल्‍ली में प‍िछले एक माह से कोरोना के मामलों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है.

दिल्ली में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार
द‍िल्‍ली में प‍िछले एक माह से कोरोना के मामलों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. खासकर द‍िसंबर माह से जब ओम‍िक्रॉन वेर‍िएंट के मामले सामने आने लगे हैं तो कोरोना के दैन‍िक मामलों में भी तेजी से इजाफा होने लगा. इससे पहले दैन‍िक मामलों की संख्‍या 20 से 30 ही र‍िकॉर्ड की जा रही थी. लेकि‍न, अब हर रोज तेजी से संक्रम‍ित मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद, नोएडा और फरीदाबाद में भी क्या दिल्ली की तरह यलो अलर्ट की शर्तें होंगी लागू?

द‍िल्‍ली में होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्‍या अब 1068 पहुंच गई है. दिल्ली में अब कुल संक्रम‍ित मरीजों की संख्‍या भी 2191 पहुंच गई है. वहीं, दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्‍या भी तेजी से बढ़ रही है. अब यह बढ़कर 397 हो गई है. हेल्‍पलाइन पर हेल्‍प मांगने वालों की भी खूब कॉल र‍िसीव हो रही हैं. प‍िछले 24 घंटे में 856 कॉल रिसीव की गई हैं. वहीं एंबुलेंस सेवा के ल‍िए कॉल करने वाली कॉल की संख्‍या 1744 र‍िकॉर्ड की गई है.

Tags: Coronavirus in delhi, COVID-19 3rd Wave, Covid-19 in Delhi, Delhi news, Omicron variant

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *