केरल में थम नहीं रही कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटे में 18,531 नए केस, 98 की मौत
[ad_1]
आंकड़ों के मुताबिक, वर्तमान में राज्य में कोरोना के 1,38,124 एक्टिव केस हैं. वहीं, मृतकों की संख्या 15,969 तक पहुंच गई है. बात अगर पूरे देश की जाए तो बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 39,097 नए मामले सामने आए हैं और 546 लोगों की इस दौरान मौत हुई है. तो वहीं 35,087 लोगों ने पिछले 24 घंटों में इस जानलेवा वायरस को मात दी है. अब तक भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 3,13,32,159 मामले सामने आ चुके हैं तो वहीं, 546 नई मौतों के बाद कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या 4,20,016 हो गई है.
तमिलनाडु में जारी किया अलर्ट
केरल में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़ने के बाद तमिलनाडु सरकार सख्त हो गई है. तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने बताया स्वास्थ्य विभाग ने राज्य की सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी है. स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने आगे बताया, ‘तमिलनाडु ने चेन्नई के एग्मोर गवर्नमेंट चिल्ड्रन हॉस्पिटल में शिशुओं के लिए न्यूमोकोकल कंजुगेट वैक्सीन तैयार किया है. हमारे पास स्टॉक में 7000 न्यूमोकोकल कंजुगेट टीके हैं. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम का कहना है कि हम सरकारी अस्पतालों में सभी शिशुओं का मुफ्त में टीकाकरण (Vaccination) करेंगे.’
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link