उत्तराखंड

Coronavirus In India: फिर बढ़े कोरोना मामले, 24 घंटे में 41,195 नए केस; 490 लोगों की मौत

[ad_1]

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona In India) के मामलों में एक बार फिर तेजी दर्ज की गई है. बुधवार को जहां देश में 38,353 नए मामले आए थे वहीं गुरुवार को इसकी संख्या में तीन हजार से अधिक का इजाफा हुई. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Mohfw) ने बताया कि बीते 24 घंटे में देश में 41,195 नए मामले दर्ज किए गए वहीं 490 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही 39,069 लोग ठीक हुए. मंत्रालय ने बताया कि देश में फिलहाल 3,87,987 केस एक्टिव हैं, 3,12,60, 050 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं और 4,29,669 लोगों की मौत हो चुकी है. मंत्रालय के अनुसार एक्टिव मामलों में 1636 की वृद्धि दर्ज की गई है. नए मामले पाए जाने के बाद देश में कोरोना के कुल पुष्ट मामले  3,20,77,706हो गए हैं.

वहीं टीकाकरण की बात करें तो बीते 24 घंटे में 44,19,627 खुराक दी गई, जिसके बाद टीका पाने वाले कुल लोगों की संख्या 52,36,71,019 हो गई.  मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि देश में अब तक दी गई कोविड-19 रोधी टीकों की कुल खुराक 52 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है. भारत को अपने कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत 10 करोड़ खुराक का आंकड़ा छूने में 85 दिन लगे थे. इसके बाद 20 करोड़ का आंकड़ा पार करने में 45 दिन लगे और 30 करोड़ तक पहुंचने में 29 दिन और लगे. देश को 30 करोड़ से 40 करोड़ तक पहुंचने में 24 दिन लगे और फिर छह अगस्त को 50 करोड़ टीकाकरण को पार करने में 20 दिन और लगे थे. नौ अगस्त को यह आंकड़ा 51 करोड़ को पार कर गया.

देश भर में टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया गया था, जिसके तहत स्वास्थ्य कर्मियों (एचसीडब्ल्यू) को टीका लगाया गया था और दो फरवरी से अग्रिम मोर्चे के कर्मियों (एफएलडब्ल्यू) का टीकाकरण शुरू किया गया था.

कोविड-19 टीकाकरण का अगला चरण एक मार्च से 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और 45 वर्ष से अधिक आयु के अन्य रोगों से ग्रसित लोगों के लिए शुरू हुआ था. भारत ने एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए टीकाकरण शुरू किया. इसके बाद, सरकार ने एक मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों का टीकाकरण शुरू कर अपने टीकाकरण अभियान का विस्तार करने का निर्णय लिया. इसके साथ ही ICMR ने जानकारी दी कि देश में अब तक 48,73,70,196 सैंपल्स की टेस्टिंग हो चुकी है जिसमें से 21,24,953 बुधवार को हुई.

केरल में कोविड-19 के 23,500 नए मामले बाए, 116 और मौतें हुईं
वहीं केरल में बुधवार को कोविड-19 के 23,500 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 36,10,193 हो गए, जबकि 116 और मौतों के साथ वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 18,120 हो गई. राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि मंगलवार से अब तक 19,411 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं, जिससे कुल स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 34,15,595 हो गई है और राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,75,957 है.

पिछले 24 घंटों में 1,62,130 नमूनों की जांच की गई और टीपीआर 14.49 प्रतिशत पाया गया. अब तक 2,89,07,675 नमूनों की जांच की जा चुकी है. विज्ञप्ति में कहा गया कि नए मरीजों में 109 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं. राज्य के विभिन्न जिलों में फिलहाल 4,85,480 लोग निगरानी में हैं.

असम में कोरोना वायरस संक्रमण के 886 नये मामले सामने आये, 14 की मौत
असम में कोरोना वायरस संक्रमण के 886 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 5,77,035 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है. बुलेटिन में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 14 लोगों की मौत हो गयी है जिसके बाद प्रदेश में मरने वालों की संख्या 5434 पर पहुंच गयी है. राज्य में 9472 मरीज उपचारधीन हैं.

बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान 1098 लोग संक्रमण मुक्त हुये हैं और ठीक होने वाले लोगों की संख्या अब 5,60,782 हो गयी है. संक्रमण से स्वस्थ होने की दर 97.18 प्रतिशत है. राज्य में अब तक 1,97,36,715 नमूनों की जांच की गयी है.

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 700 नये मामले, छह की मौत
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 700 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 15,35,699 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है. बुलेटिन में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से छह लोगों की मौत हो गयी है जिसके बाद प्रदेश में मरने वालों की संख्या 18,258 पर पहुंच गयी है. राज्य में 10,163 मरीज उपचारधीन हैं.

बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान 746 लोग संक्रमण मुक्त हुये हैं और राज्य ठीक होने वाले लोगों की संख्या अब 15,07,278 हो गयी है. अब तक 1,62,09,825 नमूनों की जांच की जा चुकी है.

तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,964 नए मामले सामने आए, 28 रोगियों की मौत
तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,964 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को संक्रमितों की कुल संख्या 25,81,094 हो गई. इसके अलावा 28 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 34,395 तक पहुंच गई है. राज्य में संक्रमण के दैनिक मामलों में गिरावट के बाद फिर से मामूली वृद्धि देखी गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी. स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि बीते 24 घंटे में 1,971 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 25,26,317 हो गई है. उपचाराधीन रोगियों की संख्या 20,382 है. नए संक्रमितों की तुलना में ठीक हुए लोगों की संख्या कम रही.

तमिलनाडु में 10 अगस्त को संक्रमण के 1,893 नए मामले सामने आए थे. इससे पहले नौ अगस्त को 1,929 और आठ अगस्त को 1,956 मामले सामने आए थे. बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में कुल 1,62,791 नमूनों की जांच की गई. अब तक कुल 3,91,65,548 नमूनों की जांच की जा चुकी है.

पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के 107 नए मामले
पंजाब में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 107 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में महामारी के अब तक सामने आए कुल मामलों की संख्या 5,99,678 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी. इसमें कहा गया कि राज्य में आज महामारी से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई और इस बीमारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 16,325 है.

इसमें कहा गया कि मृतकों की संख्या में तीन और की वृद्धि हुई है जिन्हें पूर्व में आंकड़े में शामिल नहीं किया गया था. इस बीच, चंडीगढ़ में महामारी के पांच नए मामले सामने आए जिससे यहां कोविड-19 के अब तक सामने आए कुल मामलों की संख्या 61,997 हो गई है. बुधवार को यहां इस बीमारी से किसी की मौत नहीं हुई और मृतकों की कुल संख्या 811 बनी हुई है.

छत्तीसगढ़ में सामने आये कोरोना वायस के 83 नये मामले
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 83 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1003439 हो गई. राज्य में बुधवार को 58 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, जबकि 90 लोगों ने घरों में पृथक-वास पूर्ण किया है. राज्य में आज एक मरीज की मृत्यु हुई है.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि आज रायपुर जिले से चार, दुर्ग से एक, राजनांदगांव से एक, कबीरधाम से एक, धमतरी से दो, बलौदाबाजार से चार, महासमुंद से दो, बिलासपुर से छह, रायगढ़ से दो, कोरबा से तीन, जांजगीर चांपा से आठ, मुंगेली से एक, सरगुजा से एक, कोरिया से छह, बलरामपुर से एक, जशपुर से पांच, बस्तर से 16, कोंडागांव से तीन, दंतेवाड़ा से तीन, सुकमा से पांच, कांकेर से छह और बीजापुर से दो मामले सामने आये .

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 1003439 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. उनमें 9,88,337 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गये हैं जबकि फिलहाल 1557 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में कोविड-19 के 13545 मरीजों की मौत हुई है. रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,57,796 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिले में 3139 मरीजों की मौत हुई है.

गुजरात में कोरोना वायरस के 16 नए मामले, किसी की मौत नहीं
गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस के 16 नए मरीजों की पुष्टि हुई और किसी भी संक्रमित की वायरस के कारण मौत नहीं हुई.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, गुजरात में कुल मामलों की संख्या 8,25,101 हो गई है जबकि मृतक संख्या 10,077 पर स्थिर है. विभाग ने विज्ञप्ति में बताया कि आज 28 मरीजों ने संक्रमण को शिकस्त दी है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की तादाद 8,14,830 पहुंच गई है. राज्य में संक्रमण मुक्त होने की दर 98.76 प्रतिशत है. विज्ञप्ति में बताया गया है कि राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 194 है जिनमें से तीन मरीजों की हालत नाज़ुक है.

विभाग ने बताया कि अहमदाबाद में सबसे ज्यादा सात संक्रमित मिले हैं. इसके बाद सूरत और वडोदरा में तीन-तीन और गिर सोमनाथ, जामनगर और नवसारी में एक-एक मामला मिला है. विभाग ने बताया कि राज्य में बुधवार को 3,32,168 लोगों को कोविड रोधी टीका लगाया गया. राज्य में टीके की 3,79,56,872 खुराकें लगाई जा चुकी हैं.

अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में केंद्र शासित प्रदेश दादर और नगर हवेली, दमन एवं दीव में कोविड-19 का एक भी मामला नहीं आया. अधिकारियों के मुताबिक, केंद्र शासित प्रदेश में कुल मामले 10,626 है जिसमें से 10,618 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि चार मरीजों का इलाज चल रहा है और चार की वायरस के कारण मौत हो गई है.

तेलंगाना में कोविड-19 के 482 नए मामले, दो और मरीजों की मौत
तेलंगाना में बुधवार को कोविड-19 के 482 नए मामले आए जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक कुल 6.50 लाख लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है. वहीं, दो और मरीजों की मौत होने से राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 3,833 तक पहुंच गई है.राज्य सरकार द्वारा जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई.

बुलेटिन के मुताबिक संक्रमण के सबसे अधिक 82 मामले बृहद हैदराबाद नगर निगम क्षेत्र में आए जबकि करीमनगर में 61 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. सरकार के मुताबिक इस समय तेलंगाना में 8,137 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में अबतक संक्रमित पाए गए 6,50,835 मरीजों में से 6,38,865 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जिनमें से 455 मरीजों ने गत 24 घंटे में महामारी को मात दी.

बुलेटिन के मुताबिक बुधवार को समाप्त हुए 24 घंटे के दौरान करीब 88 हजार नमूनों की कोविड-19 जांच की गई. राज्य में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 98.16 प्रतिशत और मृत्युदर 0.58 प्रतिशत है.

राज्य सरकार द्वारा जारी एक अलग विज्ञप्ति में बताया गया कि तेलंगाना में अबतक 1.17 करोड़ लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए टीके की कम से कम एक खुराक लग चुकी है जबकि 40 लाख लोगों को दोनों खुराक दी जा चुकी है.

महाराष्ट्र में कोविड-19 के डेल्टा प्लस स्वरूप से संक्रमण के 20 नए मामले
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस स्वरूप से संक्रमण के 20 नए मामले सामने आए, जिनमें से सात मामले मुंबई से हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में कहा कि इन नए मामलों के सामने आने के साथ महाराष्ट्र में अब तक डेल्टा प्लस स्वरूप से संक्रमण के 65 मामले सामने आ चुके हैं. इसमें कहा गया कि नए मामलों में मुंबई में सात, पुणे में तीन, नांदेड़, गोंदिया, रायगढ़, पालघर में दो-दो और चंद्रपुर तथा अकोला जिलों से एक-एक मामले हैं. इसके साथ ही राज्य में बुधवार को कोरोना वायरस के 5,560 नए मरीजों की पुष्टि हुई जबकि 163 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. सबसे ज्यादा मौतें पुणे क्षेत्र ‍में हुई हैं.

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आज 6,944 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है जिसके बाद संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 61,66,620 पहुंच गई है. उन्होंने बताया कि राज्य में कोविड-19 के कुल मामले 63,69,002 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 1,34,364 पहुंच गई है. मंगलवर को संक्रमण के 5,609 नए मामले मिले थे और 137 संक्रमितों की जान गई थी. अधिकारी के मुताबिक, राज्य में बुधवार को संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 64,570 रह गई है.

महाराष्ट्र में संक्रमण मुक्त होने की दर 96.82 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 2.1 प्रतिशत है. जिलों में सबसे ज्यादा 811 मामले अहमदनगर जिले में मिले हैं. वहीं आठ प्रशासनिक क्षेत्रों में से पुणे क्षेत्र में सबसे ज्यादा 2,342 नए संक्रमित मिले हैं. इसके बाद कोल्हापुर में 1,143 मरीजों की पुष्टि हुई है. मुंबई क्षेत्र में 791, नासिक क्षेत्र में 943, लातूर क्षेत्र में 255, औरंगाबाद क्षेत्र में 42, अकोला क्षेत्र में 31 और नागपुर क्षेत्र में 13 मामले दर्ज किए गए हैं.

अधिकारी के मुताबिक, सबसे ज्यादा 69 लोगों की जान पुणे क्षेत्र में गई है जबकि कोल्हापुर क्षेत्र में 35 लोगों की मौत हुई है. मुंबई क्षेत्र में कोविड-19 के कारण 25 संक्रमितों ने दम तोड़ा है. मुंबई शहर में 285 नए संक्रमित मिले हैं और नौ लोगों की जान गई है. वहीं पुणे शहर में 667 नए मामलों की पुष्टि हुई है और सात रोगियों की मृत्यु हुई है. आज 2,11,041 नमूनों की जांच की गई है. इसके बाद राज्य में कुल 5,01,16,137 नमूनों की जांच की जा चुकी है. महाराष्ट्र में कुल 4,01,366 लोग घर में पृथक-वास में हैं जबकि 2,676 लोग सरकारी पृथक-केंद्रों में हैं.

दिल्ली में कोरोना वायरस से नहीं हुई किसी की मौत, 37 नए मामले
दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई जबकि संक्रमण के 37 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर 0.06 प्रतिशत रह गई है. बीते 24 घंटे में 47 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 14,11,280 पहुंच गई है. शहर में मंगलवार को कोविड-19 के 52 नए मामले मिले थे और एक संक्रमित के दम तोड़ने की पुष्टि हुई थी और संक्रमण दर 0.08 फीसदी थी.

दिल्ली में सोमवार को 39 नए मामले आए थे और एक की मौत हुई थी जबकि पिछले साल अप्रैल के बाद पहली बार संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 500 से नीचे पहुंच गई थी. नए मरीज मिलने के बाद दिल्ली में कुल मामले 14,36,889 हो गए हैं और मृतक संख्या 25,068 पर स्थिर है. दिल्ली में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की तादाद 494 है जो एक दिन पहले 504 थी.

उत्तर प्रदेश में अब शनिवार की साप्ताहिक बंदी समाप्त
उत्तर प्रदेश में कोविड महामारी की स्थिति में सुधार को देखते हुये अब सप्ताहांत पर होने वाली शनिवार की बंदी समाप्त कर दी गई है. अब सिर्फ रविवार को ही साप्ताहिक बंदी के तहत दफ्तर और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बुधवार को अधिकारियों को दो दिवसीय साप्ताहिक बंद में आंशिक छूट पर विचार करने के निर्देश दिए जाने के बाद यह नयी व्यवस्था की गई है.

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने प्रदेश के सभी वरिष्ठ प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों को बुधवार को भेजे गए निर्देश में कहा कि अब सप्ताहांत पर की जाने वाली दो दिन की बंदी की व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है अब सिर्फ रविवार को साप्ताहिक बंदी होगी. इसके अलावा सोमवार से शनिवार तक सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक व्यापारिक गतिविधियों की इजाजत होगी.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *