उत्तराखंड

Coronavirus Update: 24 घंटे में देश में मिले कोरोना के 8,603 नए मामले, 415 मरीजों ने गंवाई जान

[ad_1]

नई दिल्ली. भारत (India) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमितों की संख्या 10 हजार के अंदर बनी हुई है. 24 घंटों में 8 हजार 603 मरीज मिले हैं. वहीं, 415 मरीजों की मौत हो गई. फिलहाल, देश में 99 हजार 974 मरीजों का इलाज जारी है. नए आंकड़ों को मिलाकर देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 46 लाख 24 हजार 360 पर पहुंच चुकी है. जबकि, 4 लाख 70 हजार 530 मरीज जान गंवा चुके हैं.

उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक राहत भरी खबर है. जिला शुक्रवार को एक बार फिर कोरोना मुक्त हो गया क्योंकि न तो संक्रमण का कोई नया मामला सामने आया और जिन दो मरीजों का घर पर ही उपचार चल रहा था, वे भी स्वस्थ्य हो गए. उल्लेखनीय है इससे पहले 29 अक्टूबर को मेरठ कोरोना मुक्त हुआ था, लेकिन फिर 24 घंटे बाद ही संक्रमण के सात नए मामले सामने आ गए थे. बहरहाल, एक बार फिर से मेरठ कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गया है जिससे प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग ने भी राहत की सांस ली है.

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 664 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,37,289 हो गयी जबकि 16 और रोगियों की मौत होने से मृतक संख्या 1,41,149 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. अधिकारी के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे में 915 रोगियों के संक्रमण से ठीक होने की पुष्टि हुई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 64,85,335 हो गई है.

केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के 4,995 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 51,45,085 हो गई है. वहीं, संक्रमण से 269 और मौतों के बाद मृतक संख्या बढ़कर 41,124 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी. मौत के नए मामलों में ऐसे मामले में भी शामिल हैं जिन्हें किन्हीं कारणवश पूर्व में मृतक संख्या में नहीं जोड़ा गया था. इनमें से 44 मरीजों की मौत बीते 24 घंटे में हुई.

यह भी पढ़ें: Omicron: हर दिन चेकअप, 7वें दिन RT-PCR, BMC ने जारी की नई गाइडलाइन

आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 138 नये मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,73,390 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी. बुलेटिन में कहा गया है कि महामारी से एक और मरीज की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 14,445 हो गयी.

जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को कोविड-19 के 181 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 3,37,444 हो गयी, जबकि इस दौरान संक्रमण से दो और मरीजों की मौत होने से कुल मृतक संख्या 4,479 पर स्थिर रही. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. केन्द्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,708 हो गयी है, जबकि अब तक 3,31,257 लोग इस वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं. जम्मू-कश्मीर में अब तक ब्लैक फंगस (म्यूकोरमाइकोसिस) के 49 मामलों की पुष्टि हो चुकी है.

(भाषा इनपुट के साथ)

Tags: Coronavirus, COVID 19, Omicron



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *