उत्तराखंड

Coronavirus Update: 24 घंटे में मिले 41 हजार से ज्यादा नए मरीज, 581 लोगों की हुई मौत

[ad_1]

नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़े हैं. बीते 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 41 हजार 806 नए मरीज मिले. इस दौरान 581 लोगों की मौत हुई है. अच्छी खबर है कि एक दिन में 39 हजार 130 लोग स्वस्थ हुए. नए आंकड़ों को मिलाकर देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3 करोड़ 9 लाख 87 हजार 880 हो गई है. वहीं, महामारी में अब तक 4 लाख 11 हजार 989 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं. देश में फिलहाल 4 लाख 32 हजार 41 लोगों का इलाज जारी है.

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने जानकारी दी है कि देश में अब तक 43 करोड़ 80 लाख 11 हजार 958 नमूनों की जांच की जा चुकी है. वहीं, 14 जुलाई को 19 लाख 43 हजार 488 सैंपल जांचे गए थे. तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए शासन और प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है. गृहमंत्रालय ने हाल ही में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 के नियमों के संबंध में पत्र लिखा है.

खबर है कि गृह सचिव ने राज्यों से कहा है कि भीड़ वाली जगहों को विनियमित करने के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए जाएं. साथ ही नियमों का उल्लंघन कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा गया है.

इसके अलावा राज्य सरकारों यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि कोविड संबंधी व्यवहार को लागू किए जाने में किसी तरह की ढिलाई होने पर संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया जाए.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *