उत्तराखंड

देश की पहली DNA वैक्सीन ZyCoV-D की 2 लाख से ज्यादा डोज इस्तेमाल के लिए तैयार

[ad_1]

नई दिल्ली. कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कैडिला हेल्थकेयर (Cadila Healthcare) द्वारा निर्मित भारत के पहले डीएनए वैक्सीन ZyCoV-D की 2,37,530 खुराक वाले सात बैचों को कसौली स्थित केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला (Central Drug Laboratory) द्वारा परीक्षण के बाद जारी किया गया है. इसके अलावा, कोवैक्सिन के 466, कोविशील्ड के 549, जॉनसन एंड जॉनसन के 7 और स्पुतनिक वी के 24 बैचों को भी जारी किया गया है. सीडीएल कसौली के निदेशक डॉ अरुण भारद्वाज ने सीएनएन-न्यूज 18 को यह जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस साल सीडीएल से छह कोविड -19 टीकों के कुल 1,053 बैचों में 1,521 लाख खुराक जारी किये गए हैं.

Tags: Cadila Healthcare, Coronavirus, Coronavirus vaccine, DNA Vaccine, Zycov-D



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *