Covid 19 in India: 532 दिनों में देश में कोरोना के सबसे कम सक्रिय केस, 24 घंटे में 313 की मौत
[ad_1]
नई दिल्ली. भारत में लगातार कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के केस कम हो रहे हैं. साथ ही मौतों के मामलों में भी गिरावट देखने को मिल रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण (Covid 19 in India) के 10,488 नए मामले सामने आए हैं. इसी अवधि में देश में 313 लोगों की मौत हुई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में 12,329 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं. वहीं इस समय देश में कोरोना संक्रमण के कुल 1,22,714 सक्रिय केस हैं. यह पिछले 532 दिनों में सबसे कम हैं. यह कुल केस का 0.36 फीसदी हैं. वहीं पिछले 48 दिनों में रोजाना की संक्रमण दर 0.98 फीसदी है. 59 दिनों में साप्ताहिक संक्रमण दर 0.94 फीसदी है.
रविवार को भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,45,10,413 हो गए हैं. वहीं अब तक देश में कोरोना के कारण 4,65,662 लोगों की मौत हो चुकी है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार शनिवार को देश में 10,74,099 कोरोना सैंपल की टेस्टिंग हुई है. वहीं अब तक भारत में कुल 63.16 करोड़ कोरोना सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: UP Elections: यूपी चुनाव के लिए PM मोदी पूरी तरह तैयार, सपा-कांग्रेस का जीत का दावा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को जानकारी दी है कि केंद्र और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 129 करोड़ से अधिक खुराक प्रदान की जा चुकी हैं. मंत्रालय ने बताया कि राज्यों एवं केंद्र शासित क्षेत्रों के पास अभी कोविड-19 रोधी टीके की 21.65 करोड़ से ज्यादा खुराक उपलब्ध हैं, जिनका अभी इस्तेमाल नहीं किया गया है.
केंद्र सरकार पूरे देश में कोविड टीकाकरण की गति को तेज करने और इसके दायरे का विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध है. मंत्रालय ने कहा कि अधिक टीकों की उपलब्धता, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए टीकों की उपलब्धता की अग्रिम जानकारी और टीकों की आपूर्ति श्रृंखला को सुव्यवस्थित करके टीकाकरण अभियान को तेज किया गया है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Corona vaccination, Coronavirus, COVID 19
[ad_2]
Source link