उत्तराखंड

COVID-19 in India: देश में लगातार तीसरे दिन घटे कोरोना के नए केस, 24 घंटे में आए 26041 मामले, 276 मरीजों की मौत

[ad_1]

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव का क्रम जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुासर देश में बीते 24 घंटे में 26,041 नए मामले पाए गए वहीं 276 लोग कोरोना से जिन्दगी की जंग हार गए. मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमण से लोग 26, 032 लोग जंग जीत गए. मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना के कुल पुष्ट मामले 33,678,786 हो गए हैं. बताया गया कि फिलहाल देश में 2,99, 620 कोरोना के एक्टिव केस हैं तो वहीं 3,29,31, 972 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं. मंत्रालय ने कहा कि अब तक देश में 4,46, 918 कोरोना से जंग हार चुके हैं. Mohfw के अनुसार बीते 24 घंटे में देश में आए नए मामलों के चलते कोरोना के एक्टिव मामलों में 3, 856 मामलों की कमी दर्ज की गई.

टीकाकरण की बात करें तो देश में अब तक 85,95,70,099 खुराद दी जा चुकी है जिसमें से 63,38,38,787 पहली डोज और 22,57,31,312 दूसरी डोज दी गई है. मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में देश में 38,18,362 खुराक दी गई. वहीं ICMR के अनुसार बीते 24 घंटे में 11,65,006 सैंपल्स की जांच हुई.

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 11 नए मामले आए
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई. हालांकि, इस अवधि में राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के 11 नए मामले आए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में गत 24 घंटों के दौरान 11 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि इस अवधि में 12 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में इस वक्त कोविड-19 संक्रमित 176 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 2,17,000 से ज्यादा नमूनों की कोविड-19 जांच की गई.

गोवा : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष कोरोना वायरस से संक्रमित
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गोवा इकाई के अध्यक्ष सदानंद शेट तनावड़े कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. तनावड़े ने रविवार को एक ट्वीट कर खुद के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने टि्वटर पर लिखा, ‘मैं सभी को सूचित करना चाहता हूं कि आज सुबह हुई जांच में मैं कोविड-19 से संक्रमित पाया गया हूं. कोविड संबंधी तमाम प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैं तुरंत पृथकवास में चला गया और डॉक्टरों की सलाह पर आवश्यक चिकित्सा देखभाल ले रहा हूं. सौभाग्य से मैं ठीक महसूस कर रहा हूं. इस मुश्किल समय में समर्थन देने के लिए आपका सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद.’

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 13 नए मामले
छत्तीसगढ़ में रविवार को कोरोना वायरस के 13 नए मरीजों की पुष्टि हुई है जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 10,05,242 पहुंच गए हैं. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आज संक्रमण के कारण किसी भी मरीज की मौत होने की सूचना नहीं है. उन्होंने बताया कि आज छह लोगों को अस्पताल से छुट्टी देने के बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 9,91,393 पहुंच गई है. वहीं दिन में 16 अन्य ने घर में पृथकवास पूर्ण किया. राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 285 है जबकि संक्रमण के कारण 13,564 लोगों की मौत हो चुकी है.

अधिकारी ने बताया, ‘बिलासपुर जिले में सबसे ज्यादा तीन नए मामले दर्ज किए गए. दुर्ग जिले सहित 21 जिलों में कोई नया मामला सामने नहीं आया है जबकि रायपुर जिले में दो नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद कुल मामले 1,57,925 हो गए हैं, जिसमें 3,139 मौतें शामिल हैं.’

तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 170 नये मामले सामने आये
तेलंगाना में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 170 नये मामले सामने आये, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 6,65,068 हो गयी है . राज्य सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है. बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुयी है, और राज्य में मरने वाले लोगों की संख्या 3,912 पर स्थिर है.

इसमें कहा गया है कि 259 संक्रमित संक्रमण से ठीक हुये हैं, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 6,56,544 पर पहुंच गयी है. इसके अनुसार प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4612 है .

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 3206 मामले, 36 की मौत
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस के 3,206 नए मरीज मिले जबकि 36 संक्रमितों के दम तोड़ने की पुष्टि हुई. एक सरकारी बयान के मुताबिक, नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद महाराष्ट्र में कुल मामले 65,44,325 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 1,38,870 पहुंच गई है. उसके मुताबिक, दिन में 3292 मरीजों के संक्रमण से उबरने के बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 63,64,027 पहुंच गई है. राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की तादाद 37,860 है.

महाराष्ट्र संक्रमण से मुक्त होने की दर 97.24 है, जबकि मृत्यु दर 2.12 फीसदी है. बयान में बताया गया है कि मुंबई में 477 नए मरीज मिले हैं और पांच संक्रमितों की जान गई है. इसके बाद आर्थिक राजधानी में कुल मामले 7,41,237 पहुंच गए हैं तथ मृतक संख्या 16,084 हो गई है.

बयान में कहा गया है कि मुंबई संभाग में 990 मामले आए हैं और सात संक्रमितों की मौत हुई है, जिसके बाद मामलों की संख्या बढ़कर 16,73,025 हो गई और मृतकों की तादाद 35,232 पहुंच गई है.

नासिक संभाग में 819 मामले दर्ज किए गए हैं जिनमें 680 मरीज अहमदनगर जिले के हैं. पुणे संभाग में 1,032 मामलों की पुष्टि हुई जिनमें पुणे जिले के 446 संक्रमित शामिल हैं. कोल्हापुर संभाग में 242 नए मामले आए हैं. औरंगाबाद संभाग में 33 नए मामले आए हैं और लातूर संभाग में 70 संक्रमित मिले हैं, जिनमें बीड जिले के 32 मरीज शामिल हैं.

विदर्भ क्षेत्र में अकोला और नागपुर संभागों में दिन में संक्रमण के कारण किसी की मौत नहीं हुई. अकोला संभाग में पांच नए मामले मिले जबकि नागपुर संभाग में 15 मामले सामने आए हैं.

कोविड-19: कर्नाटक में 775 नए मामले, नौ की मौत
कर्नाटक में कोरोना वायरस के 775 नए मरीजों की पुष्टि हुई है जिसके बाद कुल मामले 29.73 के लाख के पार पहुंच गए हैं जबकि नौ और संक्रमितों के दम तोड़ने के बाद मृतक संख्या 37,726 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को बताया कि आज 860 और मरीजों के संक्रमण से उबरने के बाद राज्य में संक्रमण से मुक्त चुके लोगों की तादाद 29,22,427 पहुंच गई है.

कर्नाटक में संक्रमण का उपचार करा रहे मरीजों की संख्या 13,213 है. संक्रमण दर 0.54 फीसदी और मृत्यु दर 1.16 प्रतिशत है. राज्य में सबसे ज्यादा 255 मामले बेंगलुरु शहरी जिले से आए हैं. इसके बाद 99 मामले दक्षिण कन्नड़ जिले से, 81 मरीज मैसूरु में मिले हैं. बेंगलुरु शहर जिले में सबसे ज्यादा 12,45,490 मामले आए हैं.

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 15,951 नए मामले सामने आए, 165 और मरीजों की मौत
केरल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 15,951 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 165 और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 46,29,915 हो गए और मृतकों की संख्या 24,603 पर पहुंच गई. एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि शनिवार से 17,658 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं.

केरल में कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद अब तक कुल 44,41,430 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में अभी 1,63,280 मरीज उपचाराधीन हैं.

सिक्किम में कोरोना वायरस संक्रमण के 40 नए मामले
सिक्किम में 40 और लोगों के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 31,266 हो गए. इसके साथ ही महामारी से एक और मरीज की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 386 पर पहुंच गई. एक स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी सामने आई.

ईस्ट सिक्किम में 28, वेस्ट सिक्किम में 10 और साउथ सिक्किम में दो नए मामले सामने आए. सिक्किम में अभी 612 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 29,955 लोग कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *