उत्तराखंड

Covid-19 in india: कोरोना के नए मामलों में थोड़ी राहत, 24 घंटे में आए 33376 नए केस, 308 की मौत

[ad_1]

नई दिल्‍ली. देश में कोरोना (Corona) के नए मामलों में एक बार फिर थोड़ी राहत दिखाई दी है. हर दिन कोरोना का ग्राफ ऊपर-नीचे कर रहा है. कोरोना के नए मामलों को देखते हुए तीसरी लहर की चेतावनी सही साबित हो रही है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 33 हजार 376 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 380 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्‍या 3 करोड़ 32 लाख 8 हजार 330 हो गई है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 91 हजार 516 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 23 लाख 74 हजार 497 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 42 हजार 317 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अब तक 73,05,89,688 लोगों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में  65,27,175 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है.

corona, coronavirus, covid-19, ministry of health, kerala, maharashtra

आंकड़ों में देखें राज्‍यों में कोरोना की क्‍या है स्थिति.

केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के 25,010 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 43,34,704 हो गई. राज्य में इसके अलावा महामारी से 177 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 22,303 हो गई है. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के मुताबिक केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 1,51,317 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई और राज्य में संक्रमण दर 16.53 प्रतिशत है.

इसे भी पढ़ें :- मेघालय के विधायक की कोरोना से मौत, अभी तक नहीं लगवाई थी एक भी वैक्‍सीन

हरियाणा में कोरोना के 12 नए मामले आए सामने
हरियाणा में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नए मामले सामने आने के साथ कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 7,70,626 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटों में राज्य में किसी भी संक्रमित व्यक्ति की मौत नहीं हुई है, लिहाज़ा मृतक संख्या 9,686 पर स्थिर है. इसमें बताया गया है कि छह मामले गुड़गांव से हैं जबकि अंबाला जिले में तीन मामले सामने आए. राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घट कर 213 रह गई है. बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में 7,60,383 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. राज्य में संक्रमण मुक्त होने की दर 98.67 फीसदी है.

इसे भी पढ़ें :- कोरोना वैक्सीनेशन करवाने में दुनियाभर की सरकारों का फूल रहा दम, लगाए कैसे-कैसे नियम

महाराष्‍ट्र में 4,154 नए मामले मिले, 44 की हुई मौत
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,154 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 44 और मरीजों की मौत हो गई. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 64,91,179 हो गए और मृतकों की संख्या 1,38,061 पर पहुंच गई है. राज्य में अब तक 62,99,760 लोग कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद ठीक हो चुके हैं. महाराष्ट्र में अभी 49,812 मरीज उपचाराधीन हैं.

इसे भी पढ़ें :- ट्रांसजेंडर्स के लिए फ्री कोरोना वैक्‍सीन अभियान शुरू, इन दो नंबरों से करें बुकिंग

गुजरात में कोरोना के 21 नए मामले आए सामने
गुजरात में गत 24 घंटे में महामारी से किसी की मौत नहीं हुई और संक्रमण के 21 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 8,25,584 हो गए. गुजरात में अब तक कोविड से 10,082 मरीजों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार को राज्य में कोविड रोधी टीके की 5.05 लाख से अधिक खुराक दी गई. अब तक गुजरात में टीके की 5.18 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *