उत्तराखंड

Covid 19 India: कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी जारी, 24 घंटे में 12,885 नए केस, 461 की मौत

[ad_1]

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus in India) के मामलों में एक बार फिर इजाफा दर्ज किया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Mohfw) के अनुसार बीते 24 घंटे में 12 हजार 885 नए मामले पाए गए. वहीं 461 लोगों की कोविड से मौत हो गई. मंत्रालय के मुताबिक 24 घंटे में 15 हजार 54 लोग ठीक भी हुए और डिस्चार्ज किए गए. Mohfw के अनुसार फिलहाल देश में 1 लाख 48 हजार 579 केस एक्टिव हैं जबकि 3करोड़ 37 लाख 12 हजार 794 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. वहीं अब तक 4 लाख 59 हजीर 652 लोगों की कोविड से मौत हो चुकी है. मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक 3 करोड़ 43 लाख 21 हजार 25 मामले पुष्ट पाए जा चुके हैं.

वहीं टीकाकरण की बात करें तो देश में अब तक 1 अरब 7 करोड़ 63 लाख 14 हजार 440 खुराकें दी जा चुकी हैं. इसमें से 30 लाख 90 हजार 920 खुराकें बुधवार को दी गईं. वहीं ICMR के अनुसार अब तक 61 करोड़ 23 लाख 46 हजार 767 सैंपल्स की जांच हो चुकी है. इसमें से 10 लाख 67 हजार 914 सैंपल्स की जांच बुधवार को की गई.

हिमाचल में कोविड-19 के 138 नए मामले, चार मरीजों की मौत
हिमाचल प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के 138 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 2,24,557 हो गयी. इस बीच संक्रमण से चार और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 3,749 पर पहुंच गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

कांगड़ा जिले में दो मरीजों की मौत हुई जबकि ऊना और शिमला जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण एक-एक व्यक्ति की मौत हुई. हिमाचल में बीते 24 घंटे के दौरान 70 मरीज संक्रमणमुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2,18,931 हो गयी है. राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,860 हो गयी है.

यह भी पढ़ें: Covaxin की डोज ले चुके लोगों के लिए खुशखबरी, 8 नवंबर से कर सकेंगे अमेरिका की यात्रा

कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान घर-घर ले जाना होगा: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीकाकरण का दायरा बढ़ाने के लिए अभिनव तरीके अपनाने और दूसरी खुराक लेकर टीकाकरण अभियान को पूर्णता प्रदान करने के महत्व पर जोर दिया. एक अरब वैक्सीन खुराक के मील के पत्थर को पार करने के बाद किसी भी ढिलाई के खिलाफ आगाह करते हुए मोदी ने कहा, ‘एक नया संकट आ सकता है.’ उन्होंने एक कहावत का हवाला देते हुए कहा कि किसी को भी बीमारी और दुश्मन को कम नहीं आंकना चाहिए, और उनके खिलाफ अंत तक लड़ना चाहिए. उन्होंने कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक लेने पर भी समान रूप से ध्यान देने का आह्वान किया. साथ ही, यह भी कहा कि जब भी संक्रमण के मामले कम होने लगते हैं तो लोगों में अनिवार्यता की भावना कम हो जाती है.

मोदी ने यह टिप्पणी झारखंड, मणिपुर, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय और कम टीकाकरण वाले 40 से अधिक जिलों के जिलाधिकारियों के साथ बातचीत के दौरान की. उन्होंने कोविड टीकाकरण के बारे में अफवाहों और गलतफहमी के मुद्दे पर चर्चा करते हुए कहा कि जागरूकता ही इसका एकमात्र समाधान है और राज्य के अधिकारियों से इस संबंध में धार्मिक नेताओं से मदद लेने को कहा. प्रधानमंत्री ने कहा कि धार्मिक नेता टीकाकरण अभियान को लेकर बहुत उत्साहित हैं.

प्रधानमंत्री ने इटली की अपनी हालिया यात्रा के दौरान वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस से मुलाकात का उल्लेख करते हुए कहा कि टीकों के बारे में धार्मिक नेताओं के संदेश को जनता तक ले जाने की विशेष आवश्यकता है.’ मोदी ने कहा, ‘उन लोगों (स्थानीय नेताओं) के दो-तीन मिनट के छोटे वीडियो बनाएं और उनके वीडियो को चर्चित करें. इन्हें हर घर तक पहुंचाएं.’ मोदी ने जिलों के अधिकारियों से कहा, ‘अब तक आप, लोगों को टीकाकरण केंद्रों तक ले जाने के लिए काम कर रहे थे, अब समय आ गया है कि टीका घर-घर पहुंचाया जाए और ‘हर घर दस्तक’ अभियान के साथ काम किया जाए. अब तक जिन्हें टीका नहीं लगा है उन्हें इसकी पहली खुराक सुनिश्चित करें लेकिन दूसरी खुराक देने पर भी उतना ही ध्यान दें.’

प्रधानमंत्री ने आगाह किया कि घर-घर पहुंचकर वैक्सीन की पहली खुराक के साथ-साथ दूसरी खुराक पर भी बराबर ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा, ‘आपको उन लोगों से संपर्क करना होगा जिन्होंने प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समय के बावजूद दूसरी खुराक नहीं ली है..इसकी अनदेखी ने दुनिया के कई देशों के लिए समस्याएं पैदा कर दी हैं.’

यह भी पढ़ें: OPINION: भविष्य की हेल्थ समस्याओं, महामारियों से निपटने की योजना है पीएम हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन

राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के 41 नये मामले, संक्रमण से किसी की मृत्यु नहीं
दिल्ली में बुधवार को कोविड​​-19 के 41 नये मामले सामने आये लेकिन संक्रमण से किसी की मृत्यु नहीं हुई. यह जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़े से मिली. दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,39,963 हो गई है. राजधानी में 14.14 लाख से अधिक मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 25,091 है. राष्ट्रीय राजधानी में इस महीने अब तक कोविड-19 से किसी की मृत्यु की सूचना नहीं है. दिल्ली में कोविड​​-19 संक्रमण से अक्टूबर में चार और सितंबर में पांच मौतें हुई थीं.

नवीनतम स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को संक्रमण दर 0.08 प्रतिशत रही. बुलेटिन में कहा गया है कि एक दिन पहले कुल 52,791 जांच की गई थी जिसमें 42,721 आरटी-पीसीआर जांच और 10,070 रैपिड एंटीजन जांच शामिल है.

पंजाब में कोविड-19 के एक और मरीज की मौत, 34 नये मामले सामने आये
पंजाब में बुधवार को कोरोना वायरस के 34 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,02,466, हो गयी जबकि एक और रोगी की जान चले जाने से रोगियों की संख्या 16,562 तक पहुंच गयी.

एक चिकित्सा बुलेटिन के अनुसार जालंधर में सात, पठानकोट में चार, अमृतसर, फिरोजपर एवं रूपनगर में तीन तीन नये रोगियों का पता चला. मोहाली में एक रोगी की जान चली गयी.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक फिलहाल 240 रोगी उपचाराधीन हैं जबकि मंगलवार को उनकी संख्या 228 थी. सरकार का कहना है कि बुधवार को 19 रोगी संक्रमणुक्त हुए हैं जिसके साथ ही अबतक 5,85,664 रोगी ठीक हो चुके हैं.

इस बीच पंजाब एवं हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में कोविड-19 का एक और नया मामला सामने आया एवं संक्रमितों की संख्या 65,356 हो गयी. इस केंद्रशासित प्रदेश में अबतक 820 लोग इस वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं.

शहर में 33 रोगी उपचाराधीन हैं जबकि 64,503 रोगियों ने संक्रमण को मात दी है.

तमिलनाडु में 962 नए मामले, तेलंगाना में दो मरीजों की मौत, कर्नाटक में 254 नए मरीज
तमिलनाडु में बुधवार को कोविड-19 के 962 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 27,05,548 हो गयी जबकि संक्रमण से 19 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 36,176 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी.

बुलेटिन के अनुसार तमिलनाडु में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1,078 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 26,58,360 हो गयी. तमिलनाडु में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 11,012 है.

संक्रमण के नए मामलों में चेन्नई में 105 जबकि कोयम्बटूर में कोरोना वायरस संक्रमण के 109 नए मामले सामने आए हैं. तमिलनाडु के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एम सुब्रमण्यम ने कहा कि विभाग ने राज्य के 80 हजार से अधिक गांवों में घर-घर जाकर लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाने के लिए तैयारी पूरी कर ली है.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में अब तक 5.93 करोड़ लोग टीकाकरण करवा चुके हैं, जिनमें से 31 प्रतिशत लोग टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं.

इस बीच, कर्नाटक में बुधवार को कोविड-19 के 254 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,89,014 हो गयी, जबकि दो और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 38,091 पर पहुंच गयी.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, कर्नाटक में बीते 24 घंटे के दौरान 316 रोगी संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 29,42,588 हो गयी.

कर्नाटक में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 8,306 है. बेंगलुरू शहरी क्षेत्र में सर्वाधिक 151 नए मामले सामने आए और एक रोगी की मौत हुई.

कर्नाटक में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 6.57 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं, जिसमें से 55,058 लोगों ने बुधवार को टीका लगवाया. वहीं, तेलंगाना में बुधवार को कोविड-19 के 156 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 6,71,946 हो गई. राज्य में संक्रमण से दो और मरीजों की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 3,960 हो गई.

राज्य सरकार द्वारा जारी एक बुलेटिन के मुताबिक, बृहद् हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में संक्रमण के सर्वाधिक 53 नए मामले सामने आए. इसके बाद रंगा रेड्डी जिले में 14 जबकि करीमनगर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए.

राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या अभी 3,953 है. तेलंगाना में बीते 24 घंटे के दौरान 35,494 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी. अब तक कुल 2,76,78,592 नमूनों की जांच की गई है.

तेलंगाना में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 135 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 6,64,033 हो गई.

तेलंगाना के स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीनिवास राव ने कहा कि बृहस्पतिवार को दीपावली के कारण राज्य में कोविड-19 टीकाकरण केन्द्र बंद रहेंगे.

इस बीच, नागालैंड में बुधवार को कोविड-19 के 11 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31,879 पर पहुंच गयी है, जबकि राज्य में महामारी से एक मरीज की मौत होने से मृतकों की तादाद 687 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी.

दैनिक बुलेटिन के मुताबिक दीमापुर जिले में नौ नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद मोकोकचुंग और फेक जिले में कोविड-19 का एक-एक नया मरीज मिला है.

बुलेटिन के मुताबिक नगालैंड में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 19 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 29,951 हो गई है. बुलेटिन में बताया कि राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 195 हो गयी है. संक्रमण से ठीक होने की दर 93.95 प्रतिशत है.

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1,193 नये मामले, 39 मरीजों की मौत
महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 1,193 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,14,158 हो गयी जबकि 39 और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1,40,313 तक पहुंच गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी. वक्तव्य के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे में 1,519 रोगियों के संक्रमण से उबरने की पुष्टि हुई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 64,55,100 हो गई है.

महाराष्ट्र में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या 15,119 हो गयी है. राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर बढ़कर 97.6 प्रतिशत हो गयी है जबकि इसके कारण मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत हो गयी है.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में अब तक 6,29,47,355 नमूनों की कोविड संक्रमण जांच की गयी है, जिनमें से 1,03,563 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में की गयी. महाराष्ट्र के आठ क्षेत्रों में से मुंबई क्षेत्र में सर्वाधिक 319 नए मामले सामने आए. इस दौरान ठाणे क्षेत्र में सर्वाधिक 15 मरीजों की मौत हुई.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *