उत्तराखंड

Covid 19: केजरीवाल सरकार की कोरोना थर्ड वेव से न‍िपटने को तैयारी, 12,000 ICU beds हो रहे तैयार

[ad_1]

नई द‍िल्‍ली. द‍िल्‍ली में कोरोना (Corona) की दूसरी लहर अब पूरी तरह से दम तोड़ने लगी है. हर रोज आने वाले मामलों के साथ-साथ मौतों का आंकड़ा भी अब थमने लगा है. मंगलवार को भी 39 नये मामले दर्ज क‍िये गये तो प‍िछले 24 घंटे में लगातार दूसरे द‍िन कोरोना से क‍िसी भी मरीज की मौत र‍िकार्ड नहीं की गई. दैन‍िक पॉज‍िटिव‍िटी रेट भी 0.06 फीसदी र‍िकार्ड क‍िया गया है.

बावजूद इसके द‍िल्‍ली सरकार (Delhi Government) कोरोना की संभाव‍ित तीसरी लहर (Third Wave) से न‍िपटने की हरसंभव कोश‍िश में जुटी हुई है. द‍िल्‍ली सरकार की ओर से 37,000 कोव‍िड बेड्स तैयार क‍िये जा रहे हैं ज‍िनमें 12,000 आईसीयू बेड्स भी शाम‍िल हैं.

ये भी पढ़ें: Delhi में वाटर लॉगिंग की समस्‍या दूर करने को IIT ने पेश क‍िया रोड मैप

उन्होंने यह भी बताया कि भले ही सकारात्मकता दर बहुत कम है, लेकिन दिल्ली सरकार ने इसको लेकर ब‍िल्‍कुल भी ढील नहीं बरत रही है. दिल्ली में संभाव‍ित कोरोनो की तीसरी लहर के प्रकोप से बचने के हरसंभव प्रयास क‍िये जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने तीसरी लहर के प्रकोप से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों के बारे में बताते हुये कहा क‍ि कोव‍िड-19 समर्प‍ित 37,000 बेड्स तैयार क‍िये जा रहे हैं ज‍िनमें 12,000 आईसीयू बेड्स भी तैयार क‍िये जा रहे हैं.

इन सभी में आवश्यक दवाओं के साथ-साथ चिकित्सा ऑक्सीजन क्षमता को भी उचित रूप से बढ़ाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बच्चों और बुजुर्गों के लिए भी विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. दिल्ली सरकार कोविड-19 की स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए है.

ये भी पढ़ें: AAP Government: कोरोना में ट्रांसजेंडर्स के ल‍िये शुरू की ‘मिशन सहारा’ पहल, मदद को बढ़ाये हाथ

सत्येंद्र जैन ने तीसरी लहर के अनुमानों पर जोर देते हुये यह भी कहा कि दिल्ली सरकार तीसरी लहर का मुकाबला करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था की जा रही हैं. ऑक्सीजन और आवश्यक दवाओं का भी व‍िशेष ध्यान रखा गया है. केजरीवाल सरकार बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से चिंतित है.

उन्‍होंने यह भी कहा क‍ि दिल्ली में COVID-19 की स्थिति पर लगातार निगरानी कर रहे हैं. वहीं उन राज्‍यों पर पैनी नजर है ज‍िन राज्‍यों ने अपने यहां स्‍कूलों को फिर से खोल द‍िया है. केजरीवाल सरकार दिल्ली के लोगों को एक सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *