उत्तराखंड

Covid 19: द‍िल्‍ली के इस कोव‍िड केयर सेंटर में नहीं हुई एक भी मौत, 90 फीसदी मरीज हुये र‍िकवर, अब शुरू की ये सुव‍िधा

[ad_1]

नई द‍िल्‍ली. द‍िल्‍ली सरकार (Delhi Government) की ओर से संभावित कोरोना की थर्ड वेव (Corona Third Wave) आने से पहले स्‍वास्‍थ्‍य तंत्र को मजबूत करने का लगातार प्रयास क‍िया जा रहा है. द‍िल्‍ली सरकार की ओर से संत न‍रंकारी मैदान में बनाये ( Sant Nirankari Ground COVID) गये 800 बेड्स के कोव‍िड केयर सेंटर (COVID Care Centre) को अपग्रेड करने का काम क‍िया गया है.

यहां पर 300 बेड्स को आईसीयू बेड्स के रूप में अपग्रेड क‍िया गया है. इससे मरीजों को और ज्‍यादा बेहतर च‍िक‍ित्‍सा सुव‍िधा म‍िल सकेगी. आईसीयू बेड्स

सत न‍रंकारी मैदान कोव‍िड केयर सेंटर में आईसीयू और टेली मेड‍िस‍िन की सुव‍िधा भी शुरू की गई है. Delhi Government, Arvind Kejriwal, Kejriwal Government, Satyendar Jain,covid-19, coronavirus, Corona Third Wave, Sant Nirankari Ground COVID Care Centre, COVID Care Centre, Dilip Pandey, British Association for Physicians of Indian Origin,BAPIO, द‍िल्‍ली सरकार, अरव‍िंद केजरीवाल, केजरीवाल सरकार, सत्‍येंद्र जैन, कोविड-19, कोरोना संक्रमण, कोरोना थर्ड वेव, संत न‍िरंकारी ग्राउंड कोव‍िड केयर सेंटर, कोव‍िड केयर सेंटर, द‍िलीप पांडे

सत न‍रंकारी मैदान कोव‍िड केयर सेंटर में आईसीयू और टेली मेड‍िस‍िन की सुव‍िधा भी शुरू की गई है.

फैसिलिटी के अलावा यहां पर टेली मेड‍िस‍िन की सुव‍िधा भी बतौर सेंटर के रूप में की गई है. इसका उद्घाटन आज द‍िल्‍ली के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सत्‍येंद्र जैन (Satyendar Jain) ने क‍िया. इस अवसर पर उनके साथ व‍िधायक द‍िलीप पांडे भी प्रमुख रूप से उपस्‍थित रहे.

ये भी पढ़ें: Home Ministry: केंद्रीय गृह सच‍िव अजय कुमार भल्‍ला को म‍िला एक साल का सेवा व‍िस्‍तार, मंत्रालय ने जारी क‍िये आदेश

जैन के मुताबिक सत न‍रंकारी मैदान कोव‍िड केयर सेंटर द‍िल्‍ली का इकलौता ऐसा सीसीसी है जहां पर सबसे ज्‍यादा कोव‍िड मरीजों का र‍िकवरी रेट र‍िकार्ड क‍िया गया है. इस सेंटर में ब्र‍िटिश एसोस‍िएशन फॉर फ‍िजिशियंस ऑफ इंडियन ओर‍िजन (BAPIO)के 750 से ज्‍यादा फ‍िज‍िशियन अपने सेवाएं दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: COVID 19: थर्डवेव से निपटने की केजरीवाल सरकार कर रही तैयारी, इन जगहों पर तैयार हो रहे हजारों ICU बेड्स 

जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार ने कोविड केयर सेंटर अस्पताल बनाया है. यह देश ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में बने फील्ड अस्पतालों में ऐसा इकलौता अस्पताल है, जहां पर आईसीयू बेड और वेंटिलेटर सहित तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. वातानुकूलित अस्पताल में 308 बेड के आईसीयू के साथ पाइप के जरिए ऑक्सीजन की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है. पहले किसी को उम्मीद नहीं थी कि मैदान में इस तरह का शानदार अस्पताल बनाना संभव है, लेकिन दिल्ली सरकार ने यह करके दिखाया है.

सत न‍रंकारी मैदान कोव‍िड केयर सेंटर में आईसीयू और टेली मेड‍िस‍िन की सुव‍िधा भी शुरू की गई है. Delhi Government, Arvind Kejriwal, Kejriwal Government, Satyendar Jain,covid-19, coronavirus, Corona Third Wave, Sant Nirankari Ground COVID Care Centre, COVID Care Centre, Dilip Pandey, British Association for Physicians of Indian Origin,BAPIO, द‍िल्‍ली सरकार, अरव‍िंद केजरीवाल, केजरीवाल सरकार, सत्‍येंद्र जैन, कोविड-19, कोरोना संक्रमण, कोरोना थर्ड वेव, संत न‍िरंकारी ग्राउंड कोव‍िड केयर सेंटर, कोव‍िड केयर सेंटर, द‍िलीप पांडे

सत न‍रंकारी मैदान कोव‍िड केयर सेंटर में आईसीयू और टेली मेड‍िस‍िन की सुव‍िधा भी शुरू की गई है.

ये भी पढ़ें: Delhi Government: द‍िल्‍ली के इन 7 सरकारी अस्‍पतालों में 24×7 मौजूद रहेगी फायर ब्र‍िगेड, आग से न‍िपटने को तैयार क‍िया प्‍लान

उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीज को सबसे ज्यादा सहानुभूति की जरुरत होती है. कई अस्पतालों में मरीज को अच्छा इलाज मिलता है, लेकिन प्यार से देखभाल नहीं की जाती. लेकिन यहां कोविड केयर सेंटर में मरीजों की बेहतर देखभाल की जा रही है. कई मरीजों ने बताया कि यहां डॉक्टर और स्टाफ ने उनकी बहुत अच्छी देखभाल की है.

ये भी पढ़ें: Yamuna River: केजरीवाल सरकार ने यमुना सफाई की तय की डेडलाइन, अब युद्ध स्‍तर पर शुरू होगा ये काम

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि इस कोविड केयर सेंटर में भर्ती होने वाले 90 फीसद से अधिक मरीज यहां से ठीक होकर घर गए. सिर्फ 5 से 7 फीसद मरीजों को ही यहां से रैफर करना पड़ा. कोविड केयर सेंटर में एक भी मौत नहीं हुई. यहां से रैफर होने वाले मरीजों को बुराड़ी अस्पताल में भर्ती किया गया.

उन्होंने कहा कि कोविड केयर सेंटर में काफी मरीज सिर्फ इस वजह से भर्ती नहीं होते थे, क्योंकि यहां पर आईसीयू नहीं था. मरीजों का मानना था कि आईसीयू बेड की जरुरत पड़ी, तो वे क्या करेंगे? इसलिए अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कुशल नेतृत्व में दिल्ली सरकार ने यहां आईसीयू बेड बना दिए हैं.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *