आज शिलांग में सीमित घंटे के लिए हटाया जाएगा कर्फ्यू, इंटरनेट सेवा भी होगी बहाल
[ad_1]
शिलांग. मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने मंगलवार को कहा कि अशांति के बाद यहां लगाया गया कर्फ्यू 18 अगस्त को दिन के समय के लिए हटा लिया जाएगा क्योंकि पिछले 24 घंटे में कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है. उन्होंने कहा कि पाबंदियों में ढील बुधवार शाम तक जारी रहेगी. उल्लेखनीय है कि शिलांग में 18 अगस्त की सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लागू है और कम से कम चार जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद है. सरकार ने यह फैसला स्वतंत्रता दिवस के दिन पूर्व उग्रवादी की शव यात्रा के दौरान समर्थकों द्वारा की गई तोड़-फोड़ और हिंसा के बाद किया. पूर्व उग्रवादी हाल में पुलिस मुठभेड़ के दौरान मारा गया था.
मुख्यमंत्री ने कहा कि बुधवार शाम को मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी बहाल कर दी जाएंगी. उन्होंने कहा, ‘‘ पिछले 24 घंटे में राज्य की राजधानी (शिलांग) में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है . हम आशावान हैं कि सामान्य स्थिति लौटेगी. हम बुधवार शाम तक कर्फ्यू में ढील देंगे. कल शाम तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी.’’
गौरतलब है कि 13 अगस्त को पुलिस मुठभेड़ में प्रतिबंधित हाइनीवट्रेप नेशनल लिबरेशन काउंसिल का पूर्व स्वयंभू महासचिव चेरिस्टरफ़ील्ड थांगखिव मारा गया था जिसके बाद शिलांग के मावलाई और जयआ इलाके में हिंसा भड़क गई थी. पुलिस ने शुक्रवार को तड़के थांगखिव के घर पर छापेमारी की थी. थांगखिव ने वर्ष 2018 में आत्मसमर्पण किया था और कथित तौर पर 10 अगस्त को हुए आईईडी धमाके में शामिल था.
ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान के हालात पर मलाला की अपील- महिलाओं-बच्चियों की मदद के लिए आगे आए विश्व
पुलिस टीम पर हमला करने की कोशिश में हुई मुठभेड़
थांगखिव के साथ उस समय कथित रूप से मुठभेड़ हुई जब उसने पुलिस टीम पर चाकू से हमला करने की कोशिश की. पुलिस हाल में राज्य में हुए आईईडी धमाके की जांच के सिलसिले में गई थी.
मुख्यमंत्री ने कहा , ‘‘ शिलांग में 10 अगस्त को आईईडी विस्फोट के बाद दो व्यक्ति घायल हो गये थे. उसके बाद जांच शुरू की गयी थी और प्राप्त सूचना के आधार पर छापा मारा गया. ’’
रविवार को देर शाम कुछ अज्ञात बदमाशों ने संगमा के निवास पर पेट्रोल बम फेंके थे. कर्फ्यू के दौरान प्रदर्शनकारियों ने सीआरपीएफ कर्मियों को ले जा रहे एक वाहन पर हमला किया.
गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘मेघालय पुलिस ने राज्य की राजधानी में फंसे लोगों के लिए हेल्पलाइन की शुरुआत की है. अब तक कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है. जो लोग जाना चाहते हैं उनकी सहायता की जाएगी.’’
उन्होंने बताया कि तीन कंट्रोल रूम शहर के किसी भी इलाके में फंसे लोगों से निकासी के लिए आने वाले कॉल का जवाब देने के लिए बनाए गए हैं.
(Disclaimer: यह खबर सीधे सिंडीकेट फीड से पब्लिश हुई है. इसे News18Hindi टीम ने संपादित नहीं किया है.)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link